भीलवाड़ा.मुंबई से स्पेशल ट्रेन के जरिए अपने घर, भीलवाड़ा जाने के लिए निकली सरिता गलती से बीकानेर पहुंच गई. जिसकी मदद के लिए बीकानेर के पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा आगे आए. जिन्होंने सरिता को दो महिला सिपाहियों राजेश्वरी और नेहा के साथ कार से भीलवाड़ा पहुंचाया.
सराहनीयः भीलवाड़ा की बेटी को बीकानेर पुलिस ने पहुंचाया घर - Rajasthan Bhilwara news
भीलवाड़ा की बेटी मुंबई से स्पेशल ट्रेन में सवार होकर गलती से अपने शहर की जगह बीकानेर पहुंच गई. जिसे बीकानेर पुलिस ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए उसके घर पहुंचाया.
पुलिस ने की अनोखी पहल
पढ़ेंः भीलवाड़ाः पैंथर का शव मिलने से क्षेत्रवासियों में फैली दहशत
बता दें कि भीलवाड़ा शहर के तिलक नगर में अपने चाचा के पास रहने वाली सरिता शर्मा मुंबई में एक निजी दुकान पर काम करती है. जो लॉकडाउन में फंसे होने के बाद स्पेशल ट्रेन से राजस्थान आ रही थी. लेकिन भीलवाड़ा की जगह बीकानेर जा पहुंची. जिसके बाद बीकानेर के पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने सरिता की मदद की और दो महिला सिपाहियों राजेश्वरी और नेहा के साथ कार से उसे भीलवाड़ा पहुंचाया.