भीलवाड़ा. जिले की बदनोर थाना पुलिस ने अवैध डोडा चुरा पर कारवाई करते हुऐ नाकाबंदी के दौरान तलाशी में प्लास्टिक के कट्टे से 120 किलो अवैध डोडा चुरा सहित दो तस्कर को गिरप्तार किया है.
बदनोर थाना अधिकारी राजेंद्र ताडा ने कहा कि जिले में अवैध मादक पदार्थों पर लगाम लगाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा के निर्देश पर नाकाबंदी के दौरान बदनोर की तरफ से आई बिना नंबर की इरटिगा सफेद रंग की कार को रुकवा कर तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान प्लास्टिक कट्टे में 120 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा पाया गया.