राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में ACB की बड़ी कार्रवाई, आबकारी विभाग का प्रहराधिकारी 6 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार - भीलवाड़ा

भीलवाड़ा में राजसमंद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने मंगलवार रात में कार्रवाई करते हुए आबकारी निरोधक दल के प्रहराधिकारी को 6 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. रिश्वत परिवादी द्वारा होटल में शराब बिक्री पर कोई कर्रवाई नहीं करने के एवज में ले रहा था.

भीलवाड़ा में ACB की बड़ी कार्रवाई, आबकारी विभाग का प्रहराधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार.

By

Published : May 1, 2019, 9:58 AM IST

भीलवाड़ा. राजसमंद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने आधी रात कार्रवाई करते हुए आबकारी निरोधक दल के प्रहराधिकारी को 6 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. रिश्वत परिवादी द्वारा होटल में शराब बिक्री पर कोई कर्रवाई नहीं करने के एवज में ले रहा था.

भीलवाड़ा में ACB की बड़ी कार्रवाई, आबकारी विभाग का प्रहराधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एएसपी राजेश चौधरी ने कहा कि भीलवाड़ा आबकारी विभाग में तैनात सुरेश चंद जाट जो आबकारी विभाग में प्रहराधिकारी आबकारी निरोधक दल भीलवाड़ा शहर में कार्यरत है. परिवादी चांदमल सुवालका से परिवादी की होटल पर शराब की बिक्री के लिए कोई कार्रवाई नहीं करने और परिवादी को होटल पर शराब बेचने पर परेशान नहीं करने के एवज में मासिक बंदी के रूप में 10 हजार प्रतिमाह की मांग कर रहा था. आरोपी परिवादी ने 4 हजार पहले ले चुका था और एक बार फिर से 6 हजार मांग रहा था, जिसे आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

बता दें कि भीलवाड़ा जिले में संचालित तमाम देसी और अंग्रेजी शराब की दुकानें रोक लगने के बाद भी रात को खुली रहती हैं. वहीं, इस दौरान दुकानें बंद रहने के बावजूद उनके पास संचालित ढाबे और होटलों पर शराब मिलती है.

एसीबी ने ट्रैप और सत्यापन एक ही दिन किया...

राजसमंद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खेल बंदी प्रकरण का सत्यापन 30 अप्रैल को किया और परिवादी को ट्रैप भी मध्यरात्रि भीलवाड़ा में पहुंच कर किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details