राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ाः विधायक की दावेदारी जताने वाले को नहीं मिली सरपंची - भीलवाड़ा हिंदी न्यूज़

भीलवाड़ा जिले में पंचायत राज चुनाव के तहत दूसरे चरण में मांडल और आसींद पंचायत समिति क्षेत्र की 44 ग्राम पंचायतों पर मतदान संपन्न हो चुका है. शनिवार देर रात सभी के परिणाम जारी हो गए. इस बार आला राजनेता भी चुनाव मैदान में थे. जहां गत विधानसभा चुनाव में देश की प्रतिष्ठित पार्टी से विधायक की दावेदारी जताने वाले राजनेताओं को भी सरपंचाई नहीं मिली है.

भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा हिंदी न्यूज़
विधायक की दावेदारी जताने वाले को नहीं मिली सरपंची

By

Published : Oct 4, 2020, 10:47 AM IST

भीलवाड़ा. पंचायत राज चुनाव के दूसरे चरण में शनिवार को आसींद पंचायत समिति की 44 ग्राम पंचायतों में मतदान हुआ. गांव की सरकार चुनने में लोगों ने भारी उत्साह दिखाया. दोनों पंचायत समितियों में औसत 85.04 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे छोटी जीत मांडल पंचायत समिति के लुहारिया से पुष्पा देवी 2 मतो से विजई हुई और सबसे बड़ी जीत मांडल से संजय पंड्या 1151 मतों से विजई हुए.

आसींद पंचायत समिति में सबसे छोटी जीत इरास पंचायत में ज्वारा भील 30 मतों से विजई हुए और सबसे बड़ी जीत नेगडिया पंचायत में सुशीला गुर्जर 1250 मतों से विजई हुई. मतदान इस बार कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम नकाते और राज्य निर्वाचन आयोग से नियुक्त पर्यवेक्षक डॉ कुंज बिहारी पंड्या ने भी क्षेत्र का मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए कोरोना गाइडलाइन की पालना के निर्देश दिए थे.

यह भी पढ़ेंःउदयपुर: अश्लील वीडियो बनाकर युवती के साथ हुआ था गैंगरेप, मामला दर्ज

पंचायत राज चुनाव में इस बार रोचक मुकाबला देखने को मिला जहां आला राजनेता भी चुनाव मैदान में थे. गत विधानसभा चुनाव में बीजेपी से आसींद विधानसभा क्षेत्र से विधायक की दावेदारी जताने वाले दौलतगढ़ ग्राम पंचायत से तेजवीर सिंह सरपंच भी नही बन पाये. वहीं आसीन्द ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप व्यास की मां भी ब्राह्मणों की सरेरी गांव से सरपंच पद पर विजय नहीं हो पाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details