राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा की 'पहलवान' बेटी ने नेशनल चैंपियनशिप में जीता सिल्वर, हुआ भव्य स्वागत

वस्त्रनगरी भीलवाड़ा की उभरती हुई महिला पहलवान मनीषा माली ने नेशनल चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर खुशी की सौगात दी. महिला पहलवान मनीषा माली के सिल्वर मेडल जीतकर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर शहरवासियों ने तिरंगा हाथ में लेकर मनीषा माली का रेलवे स्टेशन पर फूल मालाओं और आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया.

भीलवाड़ा न्यूज, bhilwara news, rajasthan news
सिल्वर मेडल जीतकर शहर का किया नाम रोशन

By

Published : Mar 9, 2020, 8:40 AM IST

भीलवाड़ा. शहर की उभरती महिला पहलवान मनीषा माली ने नेशनल चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर खुशी की सौगात दी. जहां हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में आयोजित जूनियर रेसलिंग चैंपियनशिप में 59 किलो भार वर्ग में मनीषा ने राजस्थान को रजत पदक दिलाया. मनीषा का सोमवार को भीलवाड़ा पहुंचने पर उनका शहरवासियों ने तिरंगा हाथ में लेते हुए भव्य स्वागत किया.

सिल्वर मेडल जीतकर शहर का किया नाम रोशन

बता दें, कि सिल्वर मेडल जीतकर भीलवाड़ा पहुंची मनीषा ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा, कि मैं नेशनल मेडल जीत कर आई हूं. मुझे इस बात की बहुत खुशी है. उन्होंने कहा, कि मैं इंडिया कप में इंडिया के लिए खेलकर राजस्थान का नाम रोशन करना चाहती हूं. मैं भविष्य में नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेकर राजस्थान का नाम रोशन करना चाहती हूं. मनीषा अपनी इस जीत का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजन को दिया.

पढ़ेंःबेखौफ अपराधियों ने पुलिस स्टेशन के पीछे 2 युवकों को जिंदा जलाया, हालत गंभीर, बीकानेर रेफर

वहीं, मनीषा के कौच जगदीश जाट ने प्रेस से मुखातिब होते हुऐ कहा, कि आज हमारे लिए उपलब्धि का दिन है. उन्होंने कहा, कि हिमाचल प्रदेश के मंडी में आयोजित हुई प्रतियोगिता में 59 किलो वजन उठाकर मनीषा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. साथ ही उन्होंने कहा, कि मैं शहरवासियों से अपील करना चाहता हूं कि आप भी अपनी बच्चियों को अधिकतर खेल के प्रति उनमें भावना जागृत करें. साथ ही उनकों विशेष तौर पर कुश्ती प्रतियोगिता में भेजें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details