राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा के मांडल में ट्रेन से कटकर युवक की मौत

भीलवाड़ा के मांडल रेलवे ओवरब्रिज के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शव को बरामद कर मांडल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया है.

भीलवाड़ा में ट्रेन से कटा युवक, Youth cut off from train in Bhilwara

By

Published : Oct 13, 2019, 5:16 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के मांडल में रेलवे ऑवर ब्रिज के निकट रविवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मांडल और जीआरपी थाना पुलिस पहुंची और शव को माण्‍डल के सीएचसी स्थित मोर्चरी में रखवाया.

ट्रेन से कटकर युवक की मौत

जहां मृतक के परिजनों के आने के बाद शव का पोस्‍टमार्टम करवाया जाएगा. जीआरपी मांडल चौकी के हैडकांस्‍टेबल महेन्‍द्र कुमार ने बताया कि किसी ने रेलवे स्‍टेशन पर सूचना दी थी कि अज्ञात व्‍यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई.

पढ़े: कोटा की महिला ने 75 की उम्र में दिया 'लाडो' को जन्म, मां और बेटी दोनों स्वस्थ

वहीं मौके पर पहुंचकर मृतक के मोबाईल से उसकी पहचान कोशिथल के लादू रेगर के रूप में हुई हैं. मृतक मकान निर्माण का कार्य करता था.घटना के बाद परिजनों को सूचना कर दिया गया है और उनके पहुंचने पर ही शव का पोस्‍टमार्टम किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details