भीलवाड़ा. प्रदेश सहित जिले भर में लगातार भ्रष्टाचार के मामले बढ़ते जा रहे हैं. लिहाजा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम भी एसीबी डीजी बीएल सोनी और एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन में लगातार घूसखोरी के खिलाफ कार्यवाही कर रही है. एसीबी ने एक हेल्पलाइन 1064 नंबर जारी किया है. इस पर पीड़ित शिकायत कर सकता है. इसके साथ ही गांवों में जागरूकता के लिए एसीबी द्वारा सजग ग्राम योजना चलाई जा रही है. घूसखोरी के मामलों को लेकर ईटीवी भारत ने जिले के युवाओं से बात की और जाने उनके विचार.
भीलवाड़ा के युवाओं ने कहा कि सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार राजस्थान सरकार में हो रहा है. हाल ही में रीट परीक्षा और कांस्टेबल परीक्षा में जिस तरह पेपर लीक हुए हैं. युवा छात्रों ने मेहनत की और परीक्षा दी. दूसरी तरफ कुछ पेपर खरीद लेते हैं. इस भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सरकार को सख्त से सख्त कानून उठाना चाहिए.
पढ़ें:ACB Action In Bhilwara : 25 हजार रुपए की रिश्वत लेना पटवारी को पड़ा भारी, ACB ने रंगे हाथ धर दबोचा
विकास कुम्हार ने कहा की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को कार्रवाई के लिए पूरी छूट दी जानी चाहिए. जिससे वह हर एक कार्रवाई को कड़ाई से अमल में ला (Bhilwara youth demands strict laws against corrupts) सके. भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए आमजन को भी जागरूक होना पड़ेगा. युवराज सिंह के अनुसार यदि व्यक्ति रिश्वत नहीं देगा तो कोई अधिकारी रिश्वत की मांग भी नहीं करेगा. अभिषेक ने कहा कि भीलवाड़ा जिले में भी एसीबी की लगातार कार्यवाही हो रही है. बड़े से बड़े अधिकारी से लेकर छोटे चपरासी और दलालों पर भी कार्रवाई हो रही है. मगर यह कार्रवाई सिर्फ कागजों और फाइलों में सिमट कर दफन हो जाती है. हम यह मांग करते हैं कि जो भी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा जाता है, उस जुर्माने के साथ सजा का प्रावधान हो. उन्हें तुरंत उसे उनके पद से हटाया जाना चाहिए.