भीलवाड़ा.मध्यप्रदेश के देवास शहर में निजी अस्पताल संचालक एक डॉक्टर को Wrong नंबर ने ठग लिया. इससे वो हनीट्रैप के जाल में ऐसा फंसे की अंत में पुलिस का सहारा लेना पड़ा. भीलवाड़ा की एक युवती और 2 डॉक्टर्स ने मिलकर 9 लाख का चूना लगाया. पुलिस ने चिकित्सक की शिकायत पर 3 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया है. हैलो हाय से बात आगे बढ़ी और पीड़ित झांसबाजों के डर से खुद को लाखों की चपत लगा बैठे.
पुलिस ने मामले में जानकारी दी कि फरियादी पवन कुमार चिल्लोरिया ने एक शिकायती आवेदन दिया था (Bhilwara young lady involved in Honey Trap). जिसमें उन्हें जबरन डरा धमकाकर ब्लैकमेल करके का आरपो दो पुरुष और एक महिला पर लगाया. उन्होंने कहा कि उन्हें प्रताड़ित करके चैक और कैश के माध्यम से चालबाजों ने करीब 9 लाख रुपए की उगाही की है. शिकायती आवेदन के आधार पर जोया (निवासी भीलवाड़ा) , डॉ . महेन्द्र गालोदिया (निवासी टोंक खुर्द) और डॉ संतोष दबाड़े (निवासी देवास) के खिलाफ धारा 384 , 120 बी के तहत प्रकरण दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें-Honey Trap in Dausa : ओडिशा के इंजीनियर से महिला ने ठगे 10 लाख, रेप केस में फंसाने की दे रही धमकी
Wrong नम्बर ने फंसाया: पुलिस के अनुसार 17 जून 2022 को फरियादी डॉक्टर पवन कुमार चिल्लोरिया के पास एक युवती का फोन आया था. उसने पूछा कि आप डॉ . सिंघल बोल रहे हो. इसके बाद डॉक्टर ने कहा मैं डॉ . रोहित बोल रहा हूं. युवती से पूछा कि मेरा नंबर कहां से मिला तो उसने कहा मैं डॉ . सिंघल को फोन लगा रही थी लेकिन आप को लग गया. कुछ देर बाद फिर से फोन किया और अपना नाम जोया खान बताते हुए कहा कि गलती से आपको नंबर लगा था. आपसे बात की तो लगा कि आप बहुत अच्छे इंसान हो , आपसे दोस्ती की जा सकती है. इसके बाद डॉक्टर से दोस्ती बढ़ाते हुए नाम , पता आदि जानकारी ली.
बाद में युवती के साथ डॉक्टर की मुलाकात हुई , इस दौरान कुछ अन्य लोग भी शामिल रहे. मेल - मिलाप के दौरान कुछ फोटो वीडियो बना लिए गए और फिर बाद में डॉक्टर को धमकाकर कैश और चैक के माध्यम से करीब 9 लाख रुपए तीन आरोपियों ने वसूल लिए. ये गैंग यहीं नहीं रुका. बाद में भी डॉक्टर पर दबाव बनाते रहे. परेशान होकर डॉक्टर ने पुलिस को शिकायती आवेदन दिया.