भीलवाड़ा. शहर की सिटी कोतवाली थाना प्रभारी यशदीप भल्ला ने वाहन चोरों पर शिकंजा कसते हुए शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. वहीं चोर के पास से चोरी की गई पांच मोटरसाइकिल भी बरामद की है.
पुलिस के शिकंजे में फंसा शातिर वाहन चोर यह मोटरसाइकिल चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर की बताई जा रही है. बता दे कि इससे पूर्व भी भल्ला ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया था. उनके पास से चोरी की गई 12 मोटरसाइकिल भी बरामद की थी.
कोतवाली थाना प्रभारी यशदीप भल्ला ने बताया कि मंगरोप निवासी जगदीश तेली ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि बीते 9 सितंबर को बड़ला चौराहे से किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोटरसाइकिल चुरा ली थी. इस पर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. जिसके अथक प्रयास के बाद बेगू के दिनेश चंद्र गुर्जर को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया.
पढ़े: डिस्पोजेल गिलास नहीं देने पर वकीलों ने की चाय वाले से मारपीट, मामला दर्ज
वहीं पूछताछ में आरोपी ने चित्तौड़गढ़ जिले और भीलवाड़ा के सुभाष नगर से भी चार मोटरसाइकिल की चोरी को कबूल किया है. इस पर उसकी निशानदेही से सभी मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है. वहीं भल्ला ने यह भी कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. जिससे आगे और भी खुलासे होने की संभावना है.