भीलवाड़ा.दिवाली के दूसरे दिन बाद भीलवाड़ा जिले में बरसात होने के बाद सोमवार को अलसुबह से ही मौसम में अचानक परिवर्तन देखने को मिला. जहां आसमान में भीषण कोहरा छा गया जिससे वाहन चालकों को परेशानी के साथ ही सर्दी ने भी दस्तक दे दी है.
भीलवाड़ा जिले में गोवर्धन पूजा के दिन पूरे जिले में कहीं जगह बरसात व ओलावृष्टि हुई. जहां सोमवार को अलसुबह से ही भीलवाड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में मौसम में परिवर्तन देखने को मिला. जहां सुबह से ही भीषण कोहरा छा गया. दूर-दूर तक कुछ नजर नहीं आ रहा है.
वहीं कोहरे के कारण भीलवाड़ा जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर वाहन चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अचानक छाए कोहरे से भीलवाड़ा जिले में सर्दी ने दस्तक दे दी है. जहां कहीं जगह लोग ऊनी वस्त्रों के साथ ही अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं.