राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: पर्युषण पर्व पर मीट और अंडों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए जैन कॉन्फ्रेंस ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन - Memorandum to the governor

भीलवाड़ा शहर में पर्युषण पर्व को लेकर जैन कॉन्फ्रेंस की महिला शाखा ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है. पर्युषण पर्व 27 अगस्त से 3 सितंबर तक मनाया जाएगा.

जैन कॉन्फेंस महिला शाखा, Jain Conference Women's Branch

By

Published : Aug 26, 2019, 7:36 PM IST

भीलवाड़ा. जिले में पर्युषण पर्व को लेकर शहर में मीट, मांस और अंडों की बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर सोमवार को श्री ऑल इंडिया श्वेतांबर स्थानाकवासी जैन कॉन्फ्रेंस महिला शाखा ने भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. इस दौरान महिला शाखा ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा.

जैन कॉन्फ्रेंस ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

बता दें, 27 अगस्त से जैन समाज के पर्युषण पर्व प्रारंभ होने जा रहे हैं जिसमें भीलवाड़ा जिले में पर्युषण पर्व के दौरान मीट, मांस, कत्लखाने और अंडों की बिक्री पर रोक लगाने की मांग जैन कॉन्फ्रेंस की ओर से की जा रही है. जैन कॉन्फ्रेंस महिला शाखा ने भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर भीलवाड़ा शहर के अतिरिक्त कलेक्टर नरेंद्र जैन को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. महिलाओं ने मांग की है कि पर्युषण पर्व पर इन मादक पदार्थों की रोक लगाई जाए.

पढ़ें. कोटा : सुल्तानपुर पुलिस ने बिछड़े व्यक्ति को परिवार से मिलाने में निभाई भूमिका, हर ओर हो रही चर्चा

इस मौके पर जैन समाज की प्रांतीय उपाध्यक्ष मंजू पोखरना ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि 27 अगस्त से 3 सितंबर तक पर्युषण पर्व मनाया जाएगा. जिसका विशेष महत्व माना जाता है. इसके लिए मीट, मास के कारखाने की बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर आज हमने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है ताकि समाज की धार्मिक भावनाएं आहत ना हों.

ABOUT THE AUTHOR

...view details