भीलवाड़ा. जिले में पर्युषण पर्व को लेकर शहर में मीट, मांस और अंडों की बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर सोमवार को श्री ऑल इंडिया श्वेतांबर स्थानाकवासी जैन कॉन्फ्रेंस महिला शाखा ने भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. इस दौरान महिला शाखा ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा.
बता दें, 27 अगस्त से जैन समाज के पर्युषण पर्व प्रारंभ होने जा रहे हैं जिसमें भीलवाड़ा जिले में पर्युषण पर्व के दौरान मीट, मांस, कत्लखाने और अंडों की बिक्री पर रोक लगाने की मांग जैन कॉन्फ्रेंस की ओर से की जा रही है. जैन कॉन्फ्रेंस महिला शाखा ने भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर भीलवाड़ा शहर के अतिरिक्त कलेक्टर नरेंद्र जैन को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. महिलाओं ने मांग की है कि पर्युषण पर्व पर इन मादक पदार्थों की रोक लगाई जाए.