भीलवाड़ा.नगर परिषद सभापति ललिता समदानी के भाग्य का फैसला गुरुवार को होगा. बता दें कि ललिता समदानी नगर परिषद सभापति 4 वर्ष पूर्व भाजपा से चुनी गई थी, लेकिन हाल ही में वें कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. इसके बाद भाजपा के पार्षद और निर्दलीय पार्षदों ने जिला कलेक्टर को अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था. जिसको लेकर में गुरुवार को नगर परिषद सभागार में अविश्वास प्रस्ताव का मतदान होगा. इसके बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.
गुरुवार को नगर परिषद सभापति ललिता समदानी के भाग्य का फैसला होगा शहरी सरकार में बिना चुनाव के मुखिया का बदलाव हो सकता है, जिसके कारण नगर परिषद में सियासत गरमा गई है. नगर परिषद सभापति ललिता समदानी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव में मतदान से पहले परिषद सभागार में विशेष बैठक बुलाई गई है. इसके लिए जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार को प्रभारी मनोनीत किया है.
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि नगर परिषद सभापति के अविश्वास प्रस्ताव में मतदान को लेकर जिला कलेक्टर महोदय ने मुझे प्रभारी नियुक्त किया है. हम नियमानुसार कानून के तहत मतदान करवाएंगे और सभी नियमों का पालन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- भीलवाड़ा नगर परिषद सभापति के भाग्य का फैसला होगा कल, प्रशासन ने कसी कमर
वहीं नगर परिषद के सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने बताया कि यह अविश्वास प्रस्ताव 2 वर्ष पहले ही होना चाहिए था. उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा की जनता के साथ सभापति ललिता समदानी ने बहुत बड़ा अत्याचार किया है. उन्होंने जो कुछ किया है वह गलत किया है. उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव में हम लोगों की जीत होगी और नगर परिषद की सभापति ललिता समदानी सड़क पर आ जाएगी.