भीलवाड़ा. कपड़ा नगरी में होने वाले नगर परिषद चुनाव और शहर में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए रविवार को पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. ये फ्लैग मार्च पुलिस कंट्रोल रूम से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से निकाला गया.
पढ़ें:गणतंत्र दिवस पर राजस्थान रोडवेज 53 परिचालक और 36 चालकों को करेगा सम्मानित
इस दौरान पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने दुकान के बाहर हो रहे अतिक्रमण पर नाराजगी जताई और उन्हें हटाने को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा और सीओ सिटी भंवर रणधीर सिंह सहित सभी थानों के थाना प्रभारी मौजूद रहे.
भीलवाड़ा में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च पढ़ें:चौमूं हाउस सर्किल पर सड़क धंसने की घटना के बाद अब शुरू हुआ सीवर लाइन बदलने का काम
इस दौरान पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने ईटीवी से खास बातचीत करते हुए कहा कि शहर में चुनाव और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है, जिसमें हम शहर की ट्रैफिक व्यवस्था, दुकानों के बाहर अतिक्रमण और अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी ले रहे हैं. इसके साथ ही दुकानदारों से भी पुलिस निवेदन कर रही है कि वो दुकान के बाहर अतिक्रमण ना करें.
बता दें कि पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च भीलवाड़ा शहर के सिटी पुलिस कंट्रोल रूम से शुरू हुआ. इसके बाद गोल पियाऊ चौराहे, गुरुद्वारा, बड़ला चौराहा और शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचा.