राजस्थान

rajasthan

उपचुनाव 2021: टिकट वितरण के बाद बैठकों का दौर, भाजपा जिला प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

By

Published : Mar 28, 2021, 11:49 AM IST

Updated : Mar 28, 2021, 12:26 PM IST

भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर दोनों प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी, जहां दोनों प्रमुख दल के प्रत्याशी 30 मार्च को नामांकन दाखिल करेंगे और उनके समर्थन में बड़ी जनसभा भी आयोजित होगी.

bhilwara Sahada Assembly By-election , bhilwara latest hindi news
उपचुनाव 2021

भीलवाड़ा. जिले की सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव का आगाज हो चुका है. जहां दोनों राष्ट्रीय दल भाजपा और कांग्रेस ने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है, जहां यह प्रत्याशी 30 मार्च को नामांकन दाखिल करेंगे. कांग्रेस के समर्थन में प्रदेश के मुख्यमंत्री, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस प्रभारी, पूर्व उपमुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे. वहीं, भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया जनसभा को संबोधित करेंगे.

उपचुनाव को लेकर भाजपा जिला प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

प्रत्याशी चयन के बाद चुनाव को लेकर बैठक का दौर भी शुरू हुआ. जहां गंगापुर कस्बे के एक निजी रिसोर्ट में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी डॉ. रतन लाल जाट ने कहा, ''भाजपा की राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व ने मुझे प्रत्याशी बनाया है. प्रजातंत्र में हर व्यक्ति की इच्छा होती है कि अपनी योग्यता व क्षमता के अनुसार उनको पद मिले. चुनाव से पहले सभी दावेदारी जताते हैं. टिकट वितरण से पहले जब भी बैठक होती है, उस समय हमारे आला राजनेता कहते थे कि हमने तो प्रत्याशी की घोषणा कर दी है और हमारा उम्मीदवार कमल का फूल है. वर्तमान में मुझे प्रत्याशी बनाया है. मैं सभी को साथ लेकर चुनाव मैदान में जाऊंगा.''

पढ़ें:राजसमंद विधानसभा चुनाव : बीजेपी से दीप्ति माहेश्वरी और कांग्रेस से तनसुख बोहरा 30 मार्च को करेंगे नामांकन दाखिल

वहीं, सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के प्रभारी डॉ. दिनेश भट्ट ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे लिए आनंद का विषय है कि होली से पहले हमारे यहां प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. हमारे लिए चुनाव भी पवित्र पर्व जैसा आया है. साथ ही, सभी कार्यकर्ताओं को भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मतदान से पहले डोर टू डोर संपर्क करना है. 16 अप्रैल तक सभी भाजपा कार्यकर्ता प्रत्येक शक्ति केंद्र पर पहुंचे और भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह करें. क्योंकि, आग्रह करने का परिणाम तो आप देख चुके हैं, जहां मोदी के चुनाव में देखा होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को आग्रह किया, जिससे प्रत्येक जगह भाजपा भारी मतों से विजई हुई. इन उपचुनाव में आपको भाजपा कि केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनानी है.

Last Updated : Mar 28, 2021, 12:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details