भीलवाड़ा. प्रदेश में कोरोना का सबसे ज्यादा असर भीलवाड़ा में देखा गया. वहीं शनिवार को भी एक साथ तीन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब भीलवाड़ा में कोरोना मरीजों की संख्या 24 हो गई है. जिसके बाद जिले में प्रशासन अलर्ट है. वहीं जिले में 9वें दिन भी कर्फ्यू जारी है.
कोरोना मरीजो की संख्या बढ़ने के साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भीलवाड़ा जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट व पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भीलवाड़ा जिले के हालातों के बारे में जानकारी ली. वहीं जिला प्रशासन ने इस वायरस की रोकथाम के लिए कोरोना फाइट्स टीम की व्यवस्था की है, जो जिले के संदिग्ध मरीजों पर नजर रखेंगे.
भीलवाड़ा जिले में प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जहां आज 3 कोरोना संक्रमित रोगियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इनका आंकड़ा 24 पर पहुंच गया है. इनमें से दो व्यक्तियों की मौत पहले हो चुकी है. इन मरीजों में बृजेश बांगड़ अस्पताल के 3 डॉक्टर, नर्सिंगकर्मी, टाइपिस्ट और 2 मरीजों के साथ-साथ उनके चार परिजन शामिल है. इनमें से कुछ का जयपुर और बाकी 18 मरीजों का भीलवाड़ा के जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में उपचार जारी है.