भीलवाड़ा.जिले में स्वतंत्रता दिवस पर अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ. सुबह लगभग 11 बजे आसमान में काले बादल छा गए. इस पर शहर में कहीं मूसलाधार बारिश हुई तो कई इलाकों में रिमझिम फुहारें पड़ीं. ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी बारिश होने से किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे. वहीं शहर वासियों को गर्मी से राहत मिली.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भीलवाड़ा जिले पर बादल भी मेहरबान रहे. जिले में शुक्रवार को भी कहीं मूसलाधार तो कहीं रिमझिम बारिश हुई थी. इसके बाद शनिवार को भी जिले में कई जगह बारिश हुई जिससे किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली. विगत जुलाई महीने में जिले में मानसून कमजोर रहने के कारण लक्ष्य के अनुरूप 80 प्रतिशत क्षेत्र में ही खरीफ की फसल की बुवाई हुई थी.