भीलवाड़ा.जिले में नगर परिषद सभापति उपचुनाव को लेकर कांग्रेस अपना सभापति बनाने के लिए दांव पेच अपना रही है. बता दें कि मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव रामगोपाल बेरवा और प्रदेश सचिव आर सी चौधरी ने कांग्रेस कार्यालय में पार्षदों की बैठक ली.
नगर परिषद सभापति उपचुनाव में कांग्रेस की तैयारी वहीं प्रदेश महासचिव और चुनाव प्रभारी रामगोपाल बेरवा ने कहा कि आज हम पार्षदों से चर्चा करके सभापति पद के लिए नाम तय कर रहे हैं. हमने भाजपा पार्षदों से भी चर्चा कर रखी है. जिससे हमें उम्मीद है कि हमारा सभापति विजय रहेगा और सभापति पद पर उम्मीदवार का नाम भी जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा.
पढ़ेंःकरौली: अजय प्रजापत ने संभाला सभापति का कार्यभार, भाजपा छोड़ कांग्रेस में हुए शामिल
वहीं दूसरी और नागरिकता संशोधन बिल पर प्रदेश सचिव आरसी चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्षी पार्टी को सवाल उठाने की भूमिका बनती है. संसद में संख्या बल के आधार पर बिल पास किया गया है, लेकिन उसे स्क्रेनिंग कमेटी में रखा ही नहीं गया था. जिसके कारण आज देश भर में यह हालत उत्पन्न हो रहे हैं. गौरतलब है कि 55 सदस्य नगर परिषद बोर्ड में कांग्रेस के 9 और 9 निर्दलीय है तो 30 भाजपा के पार्षद है. ऐसे में कांग्रेस अपना सभापति कैसे बना पाती है यह तो आने वाला समय ही बता पाएगा.