भीलवाड़ा. भारत को गुलामी की जंजीरों से आजाद कराने के लिए स्वतंत्रता सेनानियों की ओर से चलाई की मुहिम शौर्य और अमर गाथाओं से भरी हुई है. देश के लिए हंसते-हंसते प्राण न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों की बदौलत हम आजाद भारत के सूरज को देख पाए. स्वतंत्रता सेनानियों की शौर्य गाथाओं के बीच भीलवाड़ा के शाहपुरा क्षेत्र के प्रताप सिंह बारहठ (Story of Pratap Singh Barhath) और जोरावर सिंह (Story of Zorawar Singh Barhath) के अमूल्य योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता.
बारहठ परिवार ने देश को आजाद करवाने में प्राण न्योछावर कर दिए. स्वतंत्रता संग्राम में बढ़ -चढ़कर हिस्सा लेने बारहठ परिवार की हवेली पर बना संग्रहालय आज भी देश के आजादी के आंदोलन की याद ताजा कर रहा है. बारहठ परिवार ने देश के हर आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लिया.
पढ़ें- राजस्थान में बना था आजाद भारत का पहला तिरंगा, दौसा के लिए गर्व की बात
स्वतंत्रता सेनानी प्रताप सिंह बारहठ केसरी सिंह बारहठ के लड़के थे. उन्होंने भी देश की स्वाधीनता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी.उनका जन्म 24 मई 1893 को उदयपुर में कविराज श्यामलदास की हवैली में हुआ. देश की आजादी के आंदोलन में प्रताप सिंह 24 मई 1918 को 25 वर्ष की आयु में ही शहीद हो गए. प्रताप सिंह बारहठ के किस्से आज जो भी लोग सुनते हैं उनका सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है.
लॉर्ड चार्ल्स हार्डिंग पर बम केसः 23 दिसंबर 1912 को केसरी सिंह बारहठ के छोटे भाई जोरावर सिंह बारहठ और केसरी सिंह बारहठ के पुत्र प्रताप सिंह बारहठ दिल्ली के चांदनी चौक स्थित मारवाड़ी कॉलेज की इमारत की छत पर वेष बदलकर (Role of Barhath family of Bhilwara) गए. जहां केसरी सिंह बारहठ के छोटे भाई जोरावर सिंह ने लॉर्ड हार्डिंग पर बम फेंका. हमले में लॉर्ड हार्डिंग गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि उसके एक गार्ड की मौत हो गई. मौके से जोरावर सिंह और उनका भतीजा प्रताप सिंह बारहठ फरार हो गए. पुलिस ने क्रांतिकारियों को पकड़ने के लिए अथक प्रयास किए. प्रताप सिंह बारहठ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन सबूतों के अभाव में कुछ समय बाद रिहा कर दिया गया था.
पढ़ें- आजादी के सुपर हीरो: स्वतंत्रता आंदोलन में केसरी सिंह बारहठ का रहा अमूल्य योगदान
स्वतंत्रता आंदोलन (freedom movement) के दौरान उन्हें बरेली जेल में कहीं तरह की यातनाएं दी गई. लेकिन वे कभी भी अग्रजों के सामने झुके नहीं. उन्हें तोड़ने के लिए अंग्रेजों ने कई तरह के प्रलोभन भी दिए. लेकिन वे अडिग बने रहे. उन्होंने अंग्रेजों के सामने कहा कि "मैं एक मां को हंसाने के लिए हजारों माताओं को नहीं रूला सकता हूं". ऐसे वीर कुंवर प्रताप सिंह अंग्रेजों की यातनाओं से कभी टूटे नहीं. अन्तत उनके प्राण पखेरू उड़ गए. तब अंग्रेजों को यह संदेह हुआ कि बाहर जनता को जब प्रताप की मृत्यु का समाचार मिलेगा तो कहीं आंदोलन न हो जाए. इसे देखते हुए प्रताप सिंह को बरेली जेल के अन्दर ही दफनाया गया. हाल ही में कुछ जागरूक व्यक्तियों के प्रयास से बरेली की जेल (जहां प्रताप का बलिदान हुआ) में शिलालेख लगाया गया है.
पढ़ें- आजादी के सुपर हीरो: अंग्रेजों से संघर्ष में आदिवासियों की मशाल बने थे मोतीलाल तेजावत
प्रताप सिंह बारहठ ने स्कूली शिक्षा हर्बर्ट हाई स्कूल कोटा व उसके बाद डीएवी हाई स्कूल अजमेर में पूरी की. उसके बाद प्रताप सिंह बारहठ का स्वतंत्रता आंदोलन की तरफ झुकाव होने के कारण उनके पिता केसरी सिंह बारहठ ने उन्हें कम उम्र में जयपुर में "वर्धमान पाठशाला" चलाने वाले अर्जुन लाल सेठी के पास भेज दिया. जिसने गुप्त रूप से क्रांतिकारी गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया. बाद में प्रताप सिंह का परिचय रासबिहारी बोस से हुआ. इसके बाद जब इस स्कूल को इंदौर में स्थानांतरित कर दिया गया, तब ठाकुर केसरी सिंह ने सोचा कि प्रताप सिंह को दिल्ली भेजना अच्छा है. इसके बाद प्रताप सिंह बारहठ को दिल्ली में एक अन्य राष्ट्रवादी मास्टर अमीर चंद के पास भेजा गया.
पढ़ें-आजादी के सुपर हीरो: खादी पहन आजादी की जंग में कूद पड़े थे व्यापारी बाल मुकुंद बिस्सा