राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ : व्यापारी के अपहरण की साजिश रचता बदमाश गिरफ्तार, कई दिन से कर रहे थे रेकी - अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़

भीलवाड़ा के मांडल थाना पुलिस ने एक व्यापारी की रेकी कर अपहरण की साजिश रच रहे बदमाशों को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इसके लिए उसने पूर्व में दो बार शूटर भी बुलवाए थे. पुलिस ने आरोपी से एक पिस्टल (Accused arrested with pistol in Bhilwara) भी बरामद की है.

Bhilwara police arrested inter state gang
अंतरराज्य गिरोह का किया भंडाफोड़

By

Published : Feb 5, 2022, 5:39 PM IST

भीलवाड़ा.जिले की मांडल थाना पुलिस ने आज व्यापारी के अपहरण की साजिश रच रहे अंतरराज्यीय गैंग का भंडाफोड़ (Bhilwara police arrested inter state gang) किया है. मामले में एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर उससे पिस्टल बरामद की गई है.

मांडल थाना अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि जगदीश कुमावत और उसके साथी प्रवीण वैष्णव, भंवर गुर्जर, दशरथ सिंह रावत एक साजिश रच रहे थे. यह सभी मांडल थाना क्षेत्र के भगवानपुरा गांव में रहने वाले एक व्यापारी को लूटने की साजिश रच रहे थे. इसके लिए उन्होंने पूर्व में रेकी कर ली थी. ये लोग शातिराना अंदाज में व्यापारी का अपहरण कर फिरौती वसूलना चाहते थे. व्यापारी से फिरौती मांगने के लिए पूर्व में पंजाब-हरियाणा से दो शूटर भी बुलाए थे, लेकिन तब घटना को अंजाम नहीं दे सके थे. आरोपी जगदीश को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है. एक पिस्टल भी बरामद हुई है.

पढ़ें.Husband beaten wife for drugs: ड्रग नहीं मिला तो पति पत्नी को कई जगह से काट खाया, 50 दिन पहले हुई थी शादी

जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है. जगदीश के खिलाफ आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details