भीलवाड़ा.जिले की मांडल थाना पुलिस ने आज व्यापारी के अपहरण की साजिश रच रहे अंतरराज्यीय गैंग का भंडाफोड़ (Bhilwara police arrested inter state gang) किया है. मामले में एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर उससे पिस्टल बरामद की गई है.
मांडल थाना अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि जगदीश कुमावत और उसके साथी प्रवीण वैष्णव, भंवर गुर्जर, दशरथ सिंह रावत एक साजिश रच रहे थे. यह सभी मांडल थाना क्षेत्र के भगवानपुरा गांव में रहने वाले एक व्यापारी को लूटने की साजिश रच रहे थे. इसके लिए उन्होंने पूर्व में रेकी कर ली थी. ये लोग शातिराना अंदाज में व्यापारी का अपहरण कर फिरौती वसूलना चाहते थे. व्यापारी से फिरौती मांगने के लिए पूर्व में पंजाब-हरियाणा से दो शूटर भी बुलाए थे, लेकिन तब घटना को अंजाम नहीं दे सके थे. आरोपी जगदीश को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है. एक पिस्टल भी बरामद हुई है.