राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विश्व दिव्यांग दिवसः भीलवाड़ा में किया गया ट्राई साइकिल, सिलाई मशिन और बैसाखियों का वितर - असहाय विकलांग

विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर मगंलवार को कपड़ा नगरी भीलवाड़ा में नगर परिषद टाउन के हॉल सभागार में विकलांग हेल्पलाइन की ओर से सहायता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें असहाय विकलांगों को ट्राई साइकिल, सिलाई मशीन के साथ ही बैसाखी का भी वितरण किया गया.

Baisakhi will be distributed to helpless disabled on the occasion of World Disabled Day, bhilwara news, भीलवाड़ा न्यूज
विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर असहाय विकलांगों को वितरीत की जाएगी बैसाखी

By

Published : Dec 3, 2019, 5:35 PM IST

भीलवाड़ा. कपड़ा नगरी में मगंलवार को विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर नगर परिषद टाउन के हॉल सभागार में विकलांग हेल्पलाइन की ओर से सहायता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर असहाय विकलांगों को वितरीत की जाएगी बैसाखी

बता दें कि असहाय विकलांगों को ट्राई साइकिल, सिलाई मशीन के साथ ही बैसाखी का भी वितरण किया गया. इसके साथ ही सर्दी को देखते हुए गरीब व्यक्तियों को कंबल भी वितरित की गई. वहीं विकलांग हेल्पलाइन संस्था के अध्यक्ष भैरु लाल टाक ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व विकलांग दिवस भीलवाड़ा शहर के नगर परिषद टाउन हॉल सभागार में मनाया जा रहा है.

पढ़ेंःभीलवाड़ा: आंगनबाड़ी कर्मियों ने रैली निकालकर किया मातृ वंदना सप्ताह का आगाज

इस अवसर पर जिले भर से आए विकलांगों को सहायता सहयोग दिया जा रहा है. जिसमें 38 सिलाई मशीनें, 8 ट्राई साइकिले, 4 व्हीलर चेयर और बैसाखिया विकलांगों को वितरित की गई. इसके साथ ही सर्दी को देखते हुए असहाय व्यक्तियों को 30 कंबल का भी वितरण संस्था द्वारा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details