भीलवाड़ा.अंबेडकर युवा मंच की ओर से रविवार को भारत रत्न व संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर रेलवे स्टेशन पर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस दौरान अंबेडकर युवा मंच के काफी संख्या में सदस्य मौजूद रहे और अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि यह भी पढ़ें:CM गहलोत ने 7 दिसम्बर को शाम 7 बजे बुलाई सत्ता और संगठन की अहम बैठक, क्या है वजह जानिए .
अंबेडकर युवा मंच के सदस्य भंवर लाल रेगर ने कहा कि आज भारत रत्न व संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि है. इस मौके पर अंबेडकर युवा मंच की ओर से भीलवाड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्र के तमाम कार्यकर्ता आज पहुंचे हैं.
यह भी पढ़ें:CM गहलोत के बयान पर कटारिया का पलटवार, कहा- बिना किसी प्रमाण के केंद्रीय मंत्री पर आरोप लगाना ओछी राजनीति का परिचायक
इस दौरान डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. जहां अंबेडकर युवा मंच के तमाम युवाओं डॉ. भीमराव अंबेडकर के कदम चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया. साथ ही डां. अंबेडकर ने देश के संविधान सहित भारत में जो अनुकरणीय काम किए हैं, उनके बारे में वर्तमान युवा पीढ़ी को सीख लेनी चाहिए. वर्तमान में विश्वव्यापी कोरोना से महामारी चल रही है. इसलिए कार्यक्रम के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा गया.