राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक चैलेंजिग, पुलिस इस पर करेगी बेहतर काम: भीलवाड़ा SP आदर्श सिद्धू - Drugs smuggling in Bhilwara

आदर्श सिद्धू ने भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक (Bhilwara Police Superintendent) का कार्यभार संभाल लिया है. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए बेहतर काम किया जाएगा. उन्होंने कहा पुलिस वैक्यूम में काम नहीं करती है. लोग हमारे को इनपुट दें, हम जनता को बेहतर पुलिसिंग देंगे.

Adarsh Sidhu
Adarsh Sidhu

By

Published : Nov 15, 2021, 11:55 AM IST

भीलवाड़ा.वस्त्रनगरी के नाम से विख्यात भीलवाड़ा में पिछले एक माह से जिला पुलिस अधीक्षक (Bhilwara Police Superintendent) का पद रिक्त था. कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक के रूप में चंचल मिश्रा ने कार्यभार संभाल रखा था. मुख्यमंत्री के आज प्रस्तावित दौरे से एक दिन पूर्व सरकार ने आदर्श सिद्धू को जिला पुलिस अधीक्षक की कमान सौंपी. सिद्धू का कहना है कि मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक चैलेंजिग, पुलिस इस पर बेहतर काम करेगी.

सिद्धू ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर मुझे भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक पर लगाया है. पुलिस मुख्यालय से जो निर्देश हमारे को मिलेंगे, उसका पालन किया जाएगा. हमारा प्रयास यह रहेगा की जिले वासियों को बेहतर पुलिसिंग मिले.

पढ़ें:एक महीने बाद भीलवाड़ा को मिला नया पुलिस अधीक्षक, आदर्श सिधू को मिली कमान

वहीं मादक पदार्थों की तस्करी के सवाल पर अधीक्षक ने कहा कि मादक पदार्थ की तस्करी के बढ़ते मामले पर लगाम लगाई जायेगी. क्योंकि जिले के पास ही बॉर्डर के जिले पड़ते हैं, जहां मादक पदार्थ की उपज होती है. तस्करी रोकने का काम चैलेंजिंग है, इस पर काम किया जाएगा. पुलिस पहले भी मादक पदार्थ की तस्करी रोकने के लिए अच्छा काम कर रही थी. उसी कार्रवाई को हम आगे बढ़ाते रहेंगे.

पढ़ें:Bhilwara Accident: सड़क पर खड़े बारातियों को अनियंत्रित ट्रेलर ने कुचला, चार की मौत...चार गंभीर घायल

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मैं स्थानीय लोगों से यही निवेदन करना चाहूंगा कि पुलिस वैक्यूम में काम नहीं करती है. पुलिस को आपका सहयोग चाहिए. आप हमारे को इनपुट शेयर करें, हमारा सहयोग करें, हम आप ही के लिए हैं. आप ही के लिए दिन रात काम करते हैं. आप हमारी मदद करें. हमसे जो अपेक्षित कार्रवाई है, वह करके हम बेहतर पुलिसिंग देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details