भीलवाड़ा. निकाय चुनाव प्रभारी और प्रदेश कांग्रेस संगठन के सचिव मुकेश वर्मा एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और निकाय चुनावों में कांग्रेस की रणनीति को लेकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल के दौरान जो विकास के काम हुए हैं उनसे जनता खुश है और जिले की सातों निकायों में कांग्रेस का ही बोर्ड बनेगा.
राजस्थान निकाय चुनाव 2021 पढे़ं:आरएएस अधिकारी की बहन की हत्या मामले में सतीश पूनिया ने कहा- मुख्यमंत्री को कुर्सी बचाने से फुर्सत नहीं, जनता को क्या बचाएंगे
निकाय चुनाव को लेकर भाजपा, कांग्रेस ने अभी तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. दोनों प्रमुख दल लगातार बैठक कर रहे हैं. कांग्रेस के भीलवाड़ा जिले के निकाय चुनाव प्रभारी मुकेश वर्मा ने जनप्रतिनिधियों के साथ जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में बैठक ली. बैठक के दौरान उन्होंने सभी को एकजुटता के साथ निकाय चुनाव की तैयारियों में जुड़ने के निर्देश दिए. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि हम जनता के बीच निकाय चुनाव में सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल को लेकर जाएंगे.
कैसे करेगी कांग्रेस टिकटों का वितरण
मुकेश वर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के युवाओं में काफी जोश है. जिले की सातों निकायों में कांग्रेस का परचम लहराएगा. वितरण के सवाल पर चुनाव प्रभारी ने कहा कि परंपरागत तरीके से ही टिकट वितरण किया जाएगा. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को महत्व दिया जाएगा. कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी, वर्तमान विधायक, ब्लॉक अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, बुजुर्ग कांग्रेस जन, प्रदेश कांग्रेस कमेटी मेंबर सहित एनएसयूआई व महिला कांग्रेस संगठन से भी राय ली जाएगी, उसके बाद पार्षद पद के लिए टिकट वितरण किया जाएगा.
एंटी इन्कम्बन्सी कितना हावी होगी चुनावों में
एंटी इन्कम्बन्सी के सवाल पर मुकेश वर्मा ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि गहलोत सरकार को लेकर एंटी इन्कम्बन्सी है. हाल ही में प्रदेश में 50 निकायों के चुनाव हुए उनमें 36 निकायों में कांग्रेस पार्टी के प्रमुख बने हैं. हम जनता के बीच गहलोत सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल को लेकर जाएंगे और 2 वर्ष में गहलोत सरकार ने अपने मेनिफेस्टो में किए 51 प्रतिशत वादे पूरे कर दिए हैं.