राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा नगर परिषद सभापति के भाग्य का फैसला होगा कल, प्रशासन ने कसी कमर - अविश्वास प्रस्ताव

हाल ही में भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुई भीलवाड़ा नगर परिषद की सभापति ललिता समदानी के भाग्य का फैसला गुरुवार को होने को है. जहां भीलवाड़ा शहर के भाजपा के पार्षद और निर्दलीय पार्षद ने जो जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट को अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था, उसके संबंध में गुरुवार को परिषद सभागार में मतदान होगा. वहीं मतदान को लेकर जिला कलेक्टर ने समस्त तैयारियां पूरी कर ली है.

Bhilwara news, भीलवाड़ा की खबर
Bhilwara news, भीलवाड़ा की खबर

By

Published : Nov 27, 2019, 8:49 PM IST

भीलवाड़ा. नगर परिषद की सभापति ललिता समदानी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए भीलवाड़ा नगर परिषद क्षेत्र के भाजपा पार्षद और निर्दलीय पार्षदों ने चंद दिनों पहले जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट को अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था. जहां भीलवाड़ा शहर से भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी के नेतृत्व में 43 पार्षद कलेक्ट्रेट पहुंचे थे और सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था. उस समय जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर गुरुवार को मतदान की तारीख घोषित कर दी थी.

भीलवाड़ा नगर परिषद सभापति के भाग्य का फैसला होगा कल

बता दें कि जहां भीलवाड़ा नगर परिषद सभागार में गुरुवार को अविश्वास प्रस्ताव को लेकर वोटिंग होगी. वहीं नगर परिषद सभापति के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर वोटिंग को लेकर बुधवार को जिला प्रशासन ने भी समस्त तैयारियां पूरी कर ली है. इसके साथ ही अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार को मतदान का प्रभारी बनाया है.

पढ़ें- भीलवाड़ा में उलटफेर जारी, 'समदानी' सभापति रहेंगी या नहीं 28 नवंबर को होगा फैसला

अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार ने कहा कि जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट को भीलवाड़ा नगर परिषद सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश हुआ. उसके संबंध में जो गुरुवार को वोटिंग होगी, उसके लिए मुझे प्रभारी बनाया है. हमने परिषद सभागार में समस्त तैयारियां पूरी कर ली है. जहां समस्त कर्मचारियों और अधिकारियों को मौके पर मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं. अब हम स्वतंत्र और निष्पक्ष प्रक्रिया को लेकर चुनाव करेंगे. साथ ही जो चुनाव आयोग के नियम हैं, उसी के अनुसार वोटिंग भी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details