राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा नगर परिषद के सभापति और उपसभापति ने किया पदभार ग्रहण

भीलवाड़ा नगर परिषद के नव निर्वाचित सभापति और उपसभापति ने शनिवार को वैदिक मंत्रोचार के साथ शुभ मुहूर्त में पदभार ग्रहण किया. जहां सभापति ने पहले एक कुर्सी पर भगवान सिंगोली चारभुजा नाथ की तस्वीर को विराजमान कर खुद दूसरी कुर्सी पर बैठे. इस दौरान सभापति ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि मैं भीलवाड़ा शहर की तमाम जनता को विश्वास दिलाता हूं कि उनके विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा.

Bhilwara Municipal Council Chairman takes over, भीलवाड़ा उपसभापति का पदभार ग्रहण
सभापति और उपसभापति ने किया पदभार ग्रहण

By

Published : Feb 13, 2021, 3:23 PM IST

भीलवाड़ा. हाल ही में नगर निकाय चुनाव के तहत भीलवाड़ा नगर परिषद के सभापति और उपसभापति के चुनाव संपादित हुए. जहां भाजपा की ओर से सभापति राकेश पाठक और उपसभापति पद के लिए रामलाल योगी विजय हुए थे. जहां शनिवार को नगर परिषद परिसर में वैदिक मंत्रोचार के साथ शुभ मुहूर्त में सभापति और उपसभापति ने पदभार ग्रहण किया.

सभापति और उपसभापति ने किया पदभार ग्रहण

पदभार ग्रहण से पहले नगर परिषद परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. जिसमें शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने नवनिर्वाचित सभापति और उपसभापति का फूल मालाओं से स्वागत किया. भले ही विश्वव्यापी कोरोना जैसी महामारी चल रही है, लेकिन सभा के दौरान पूरी तरह सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना हो रही थी.

सभापति राकेश पाठक ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि मैं मेरे इस पदभार ग्रहण समारोह में भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता और भीलवाड़ा की जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. साथ ही मैं यह विश्वास दिलाता हूं कि जिस जनता ने मुझ पर विश्वास करके यहां पहुंचाया है मैं उनके विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा. साथ ही शहर में विकास ही मेरी प्रथम प्राथमिकता रहेगी इसमें कोई कोताही नहीं बरती जाएगी.

पढ़ें-श्रीगंगानगर: सूरतगढ़ में ट्रक और जीप में भीषण भिड़ंत में 6 लोगों की मौत, 5 घायल

वही उपसभापति ने भी पदभार ग्रहण करने के बाद प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि शहर के विकास के बारे में हमारा नवगठित बोर्ड जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा. इस तरह भाजपा ही एक ऐसी पार्टी कहलाती है, जिसकी सोच हमेशा सबका साथ, सबका विकास रहा है. उसी के साथ हम भीलवाड़ा शहर में सबका साथ सबका विकास की सोच के साथ ही काम करवाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details