राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: सांसद सुभाष बहेड़िया ने निकाली गांधी संकल्प यात्रा, दिया ये संदेश - भीलवाड़ा गांधी संदेश यात्रा

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर देशभर के सांसदों द्वारा की जा रही 150 किलोमीटर की गांधी संकल्प यात्रा के तहत रविवार को भीलवाड़ा सांसद ने भी पदयात्रा निकाली. जिसमें सांसद बहेड़िया ने गांधी जी के स्वच्छता के संदेश के साथ प्लास्टिक मुक्ति का संदेश दिया.

Bhilwara Gandhi Sandesh Yatra, भीलवाड़ा न्यूज

By

Published : Oct 13, 2019, 8:12 PM IST

भीलवाड़ा. महात्मा गांधी के 150वीं जयंती पर देशभर के सांसद 150 किलोमीटर की गांधी संकल्प यात्रा निकाल रहे हैं. इसी क्रम में जिले के सांसद सुभाष बहेड़िया ने भी रविवार को यात्रा निकाली जो भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के उपनगर पुर से भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट पहुंची. यात्रा के दौरान जगह-जगह सांसद बहेड़िया का स्वागत किया गया.

सांसद सुभाष बहेड़िया ने निकाली गांधी संकल्प यात्रा

भाजपा सांसद सुभाष बहेड़िया 2 अक्टूबर से अब तक 100 किलोमीटर की पदयात्रा पूरी कर चुके हैं. रविवार को विधानसभा के पुर कस्बे से शुरू होकर कलेक्ट्रेट पर भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी के धरने पर पहुंच कर समाप्त हुई. इस दौरान सांसद बहेड़िया ने सिटी सर्कल पर डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

पढ़ें- SDM ने इटावा अस्पताल का किया निरीक्षण, अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी

इस दौरान सांसद बहेडिया ने कहा कि गांधीजी की 150वीं जयंती पर पदयात्रा के जरिए गांधीजी के आदर्श को लोगों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. साथ ही पदयात्रा के दौरान जनता की जो भी समस्या हैं, उनको भी सुना जा रहा है और उनके निस्तारण करने के प्रयास किए जाएंगे. यात्रा के दौरान लोगों को स्वच्छ, स्वदेशी, अनुशासन व प्लास्टिक मुक्त का संदेश दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details