राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया ने पत्नी के साथ लगवाई कोरोना वैक्सीन

भीलवाड़ा में भाजपा सांसद सुभाष बहेड़िया अपनी पत्नी के साथ कोरोना का टीका लगवाया. इस दौरान उन्होंने कोरोना को लेकर लोगों से भी अपील की.

Bhilwara news, MP Subhash Bahadiya gets Corona vaccine
भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया ने पत्नी के साथ लगवाई कोरोना वैक्सीन

By

Published : Mar 3, 2021, 12:37 PM IST

भीलवाड़ा. जिले से भाजपा सांसद सुभाष बहेड़िया ने भीलवाड़ा शहर के महात्मा गांधी अस्पताल परिसर में आज पत्नी के साथ कोरोना वैक्सीन लगवाने पहुंचे, जहां आज उनको कोरोना वैक्सीन लगाया गया. देश में कोरोना के लेकर सबसे पहले हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में कोरोना वैक्सीनेशन जारी है, जहां वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत सोमवार को हुई थी. भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल सहित जिले की तमाम अस्पताल में वैक्सीनेशन किया जा रहा है. इस बार 60 साल से ऊपर वाली उम्र के लोगों को निशुल्क वैक्सीनेशन किया जा रहा है.

भीलवाड़ा से भाजपा सांसद सुभाष बहेड़िया ने अपनी पत्नी के साथ भीलवाड़ा के अ श्रेणी महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे, जहां आज उन्होंने उनको वैक्सीनेशन दिया गया. भीलवाड़ा से भाजपा सांसद सुभाष बहेड़िया के वैक्सीनेशन के दौरान भीलवाड़ा महात्मा गांधी अस्पताल के पीएमओ डॉ. अरुण गौड़ सहित स्टाफ के कई अधिकारी मौजूद रहे. वैक्सीनेशन दिए जाने के बाद सुभाष बहेड़िया लगभग 1 घंटे तक ऑब्जरवेशन में रहे.

यह भी पढ़ें-चित्तौड़गढ़ में अब एक दिन छोड़कर होगी जलापूर्ति, हर आपूर्ति पर 25 प्रतिशत पानी की बचत

वैक्सीनेशन के बाद भाजपा सांसद सुभाष बहेड़िया ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि वैक्सीनेशन का तीसरा दौर चल रहा है. इस कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए मैं जिले वासियों से अपील करता हूं कि सभी कोरोना गाइडलाइन की पालना करें, जिससे कोरोना संक्रमण की चेन पूरे देश में खत्म हो सके. साथ ही जैसे-जैसे वैक्सीनेशन की बारी आए उसी समय वैक्सीनेशन लगवाए, जिससे खुद और परिवार सुरक्षित रह सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details