राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: सैंपलों की जांच क्षमता बढ़ाएगा मेडिकल कॉलेज, रोज 3 हजार कोविड टेस्ट करने की तैयारी - Medical college

कारोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में मरीजों की सैंपल जांच के लिए काफी समय इंतजार करना पड़ रहा है. इसे देखते हुए राजमाता विजेया राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज ने सैंपल जांच की क्षमता बढ़ाने की तैयारियां शुरू कर दी गई है. जांचों की क्षमता को 3 हजार सैंपल प्रतिदिन करने की कवायद की जा रही है.

Dr. Shalabh Sharma, Principal of Medical College
डॉ. शलभ शर्मा , मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य

By

Published : Aug 26, 2020, 6:29 PM IST

भीलवाड़ा. कपड़ा नगरी भीलवाड़ा में कोविड-19 नोवल कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अस्पतालों में ज्यादा से ज्यादा लोगों की सैंपल जांच करने की जरूरत है. इसे देखते हुए राजमाता विजेया राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज ने सैंपल जांच की क्षमता बढ़ाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. अभी मेडिकल कॉलेज में सैंपल जांच के लिए 4 मशीनें लगी हुई हैं. इससे रोजाना करीब 8 सौ से 12 सौ सैंपलों की जांच की जा रही है.

सैंपलों की जांच क्षमता बढ़ाएगा मेडिकल कॉलेज,

मेडिकल कॉलेज में अब तक 84 हजार 264 सैंपलों की जांच की जा चुकी है. कॉलेज में जांचों की क्षमता 3 हजार सैंपल प्रतिदिन करने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है. जिससे अधिक से अधिक सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो सके और भीलवाड़ा में बढ़ते संक्रमण पर लगाम लगाई जा सके.

यह भी पढ़ें:बीकानेर में कोरोना का प्रकोप जारी, 169 नए पॉजिटिव मामले आए सामने

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शलभ शर्मा ने कहा कि कोरोना जांच के लिए यहां पर चार RTPC मशीनें लगाई गईं हैं मेडिकल कॉलेज पर रोजाना 700 से 800 जांचें आ रही हैं. यहां जांच के लिए भीलवाड़ा के साथ ही चित्तौड़गढ़, धौलपुर और अजमेर से सैंपल आए हैं. अब तक भीलवाड़ा के मेडिकल कॉलेज में 84 हजार 264 सैंपलों की जांचें की जा चुकी हैं. इनमें से 78 हजार 1 सौ 58 सैंपल नेगेटिव और 3 हजार 141 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं.

यह भी पढ़ें:भीलवाड़ा में भयानक रूप ले रहा कोरोना, 38 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा दो जहार के पार

राज्य सरकार की मंशा के अनुसार हम सैंपल जांच की क्षमता बढ़ाकर इसे 3 हजार तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं कोरोना मरीजों के इलाज के लिए महात्मा गांधी चिकित्सालय में 29 वेंटिलेटर भी सरकार द्वारा प्रदान किए गए हैं. इनमें से 19 यहां पर लगाए जा चुके हैं और 10 का इंस्टॉलेशन जल्दी ही किया जाएगा. यहां पर 129 बेड पर ऑक्सीजन पाइप की सुविधा प्रदान की गई है और हमने इसमें 112 पदों पर ऑक्सीजन बढ़ाने के टेंडर निकाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details