भीलवाड़ा. कोरोना की दूसरी लहर का कहर लगातार जारी है. हजारों मरीज रोजाना मर रहे हैं और लाखों की संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं. वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके व्यक्ति भी पॉजिटिव आ रहे हैं. कोरोना संक्रमित होने के बाद लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो रही है. जिसको लेकर भीलवाड़ा की मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. शलभ शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमित होने के बाद लोगों में डायबिटीज, हाइपरटेंशन, म्युको व माइकोसिस जैसी बीमारी हो रही हैं. इससे बचने के लिए लोगों को जिंक, विटामिन सी और नींबू पानी का उपयोग करना चाहिए.
पढे़ं: कैबिनेट बैठक के बाद आज वैक्सीन खरीद के लिए गहलोत सरकार जारी कर सकती है ग्लोबल टेंडर प्रक्रिया
इम्युनिटी कमजोर होने से हो रहे हैं दूसरे रोग
डॉ. शलभ शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन मेडिकल कॉलेज में 1500 से 2000 सैंपल्स की जांच की जा रही है. वहीं उन्होंने रोग प्रतिरोधक क्षमता को लेकर कहा कि पॉजिटिव होने के बाद रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है. इसी वजह से लोग डायबिटीज, हाइपरटेंशन, म्युको व माइकोसिस जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं. वर्तमान में कहीं देखने में आ रहा है कि लोगों की आंखों की रोशनी चली जा रही है. प्रिंसिपल ने बताया कि कोरोना होने के बाद जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है, उन्हें दूसरी बीमारियों से बचने के लिए जिंक, विटामिन सी व नींबू पानी का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करना चाहिए. वही बॉडी में डी हाइड्रेशन नहीं हो इसके लिए प्रतिदिन 5 लीटर से कम पानी नहीं पीना चाहिए.