भीलवाड़ा. विश्व मजदूर दिवस के मौके पर भीलवाड़ा के मजदूर संगठनों ने अनूठी पहल की है. भीलवाड़ा मजदूर संघ टैक्सटाइल श्रमिक की ओर से शहर में जरूरतमंद मजदूरों को भोजन बनाने के लिए निशुल्क राशन सामग्री के किट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. इस दौरान संगठन की ओर से शुक्रवार को 1100 राशन सामग्री के किट वितरित किए गए.
इस संगठन की ओर से प्रतिवर्ष मजदूर दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता था, लेकिन इस बार नई पहल की गई है. रीको क्षेत्र में कर्फ्यू के कारण रक्तदान शिविर का आयोजन न करके श्रमिकों को भोजन सामग्री पैकेट वितरण किए गए हैं. संघ ने 1100 से अधिक श्रमिक परिवारों को भोजन सामग्री पैकेट वितरण किए हैं, जिसमें 5 किलो आटा, दाल, तेल व मसाले वितरित किए हैं.