राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विश्व मजदूर दिवस: भीलवाड़ा मजदूर संघ ने जरूरतमंद श्रमिको को बांटे राशन किट - विश्व मजदूर दिवस

भीलवाड़ा मजदूर संघ टैक्सटाइल श्रमिक की ओर से विश्व मजदूर दिवस के मौके पर जरूरतमंद मजदूरों को राशन सामग्री के पैकेट बांटे गए. लॉकडाउन की वजह से दिहाड़ी मजदूरों के सामने खाने का संकट पैदा हो गया है, जिसे देखते हुए मजदूर संघ ने करीब 1100 राशन किट वितरित किए.

ration distribution to laborers, विश्व मजदूर दिवस
भीलवाड़ा मजदूर संघ ने जरूरतमंदों को बांटे राशन किट

By

Published : May 1, 2020, 3:49 PM IST

भीलवाड़ा. विश्व मजदूर दिवस के मौके पर भीलवाड़ा के मजदूर संगठनों ने अनूठी पहल की है. भीलवाड़ा मजदूर संघ टैक्सटाइल श्रमिक की ओर से शहर में जरूरतमंद मजदूरों को भोजन बनाने के लिए निशुल्क राशन सामग्री के किट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. इस दौरान संगठन की ओर से शुक्रवार को 1100 राशन सामग्री के किट वितरित किए गए.

भीलवाड़ा मजदूर संघ ने जरूरतमंदों को बांटे राशन किट

इस संगठन की ओर से प्रतिवर्ष मजदूर दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता था, लेकिन इस बार नई पहल की गई है. रीको क्षेत्र में कर्फ्यू के कारण रक्‍तदान शिविर का आयोजन न करके श्रमिकों को भोजन सामग्री पैकेट वितरण किए गए हैं. संघ ने 1100 से अधिक श्रमिक परिवारों को भोजन सामग्री पैकेट वितरण किए हैं, जिसमें 5 किलो आटा, दाल, तेल व मसाले वितरित किए हैं.

पढ़ें-झालावाड़: डॉक्टर के लिए एम्बुलेंस से मंगवाई जा रही थी शराब, ग्रामीणों ने पकड़ा तो हुआ भंडाफोड़

भीलवाड़ा मजदूर संघ टेक्सटाइल श्रमिक के अध्‍यक्ष पन्‍ना लाल चौधरी ने कहा कि विश्‍व मजदूर दिवस पर हम पिछले 7 वर्षों से रक्‍तदान शिविर का आयोजन कर रहे हैं, लेकिन इस बार कोरोना कर्फ्यू के कारण हमने इसका आयोजन नहीं किया. इसके कारण हमने श्रमिकों को भोजन सामग्री पैकेट वितरण का निर्णय लिया और 1100 पैकेट सूची बनाकर श्रमिकों में वितरण कर रहे हैं. श्रमिकों को मजदूरी देने के सवाल पर उन्‍होने कहा कि यदि किसी भी श्रमिक को मजदूरी नहीं मिलती है तो वो हमसे सम्‍पर्क करे. हम उनकी मदद करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details