भीलवाड़ा.शहर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुभाष नगर के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें 200 रोगियों की जांच कर वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा उन्हें परामर्श कर दवाइयों का वितरण किया गया और एएनसी, टीकाकरण परिवार कल्याण की सेवाएं भी दी गई. वहीं बढ़ती सर्दी को देखते हुए आने वाले रोगियों को मौसमी बीमारियों से बचने की जानकारी भी दी गई.
सुभाष नगर डिस्पेंसरी के चिकित्सक डॉक्टर गरिमा गुप्ता का कहना है कि सोमवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और सुभाष नगर डिस्पेंसरी की ओर से भीलवाड़ा शहर के आर के कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में निशुल्क आउटरीच कैंप लगाया गया. जिसमें वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा शिविर में आने वाले रोगियों की जांच कर परामर्श का कार्य किया गया.