भीलवाड़ा.प्रदेश के परिवहन विभाग ने भीलवाड़ा परिवहन विभाग को वर्ष 2020-21 में 139 करोड़ रुपए राजस्व अर्जित करने का लक्ष्य दिया था. जहां भीलवाड़ा परिवहन विभाग में लक्ष्य के मुताबिक, 113 करोड़ का लक्ष्य अर्जित कर लिया है. वहीं, ई रवाना से राजस्व वसूली में भीलवाड़ा राजस्थान में पहले पायदान पर है. वहीं, राजस्व वसूली के लिए होली के दिन भी कार्यालय खुला रहेगा.
जिला परिवहन अधिकारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि परिवहन विभाग को 139 करोड़ रुपए का लक्ष्य वर्ष 2020-21 में अर्जित करने का लक्ष्य दिया था. कोरोना संकट में भी हमने 113 करोड़ रुपये की राजस्व वसूली कर ली है. मार्च माह में 38 करोड़ का लक्ष्य दिया था. उसके अनुरूप 26 करोड़ रुपए लक्ष्य अर्जित कर चुके हैं. साथ ही, भीलवाड़ा परिवहन विभाग के अंतर्गत उड़न दस्ते को 30 लाख रूपए का मार्च माह का लक्ष्य दिया था, जो अभी तक 25 लाख रुपए की राशि वसूल कर ली है.