राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ाः जिला परिषद बोर्ड की बैठक, विधायक का अधिकारियों पर गंभीर आरोप

भीलवाड़ा में कलेक्टर सभागार में बुधवार को जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाडा की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक का आयोजन हुआ. यह बैठक जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाडा की उनके कार्यकाल की अंतिम बैठक थी. इस बैठक में मौजूद सदस्यों ने कहा कि क्षेत्र में किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध करवाई जाए.

भीलवाड़ा की खबर,  bhilwada news,  भीलवाड़ा कलेक्टर सभागार में बैठक,  Meeting in Bhilwara Collector Auditorium, जिला परिषद बोर्ड बैठक
भीलवाड़ाः जिला परिषद बोर्ड की बैठक

By

Published : Dec 18, 2019, 5:10 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के कलेक्टर सभागार में बुधवार को जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाडा की अध्यक्षता में उनके कार्यकाल की अंतिम बोर्ड बैठक का आयोजन हुआ. बता दें, कि यह बैठक काफी हंगामेदार रही. बैठक में मांडलगढ़ से भाजपा विधायक गोपाल खंडेलवाल ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता पर घटिया निर्माण सामग्री से रोड बनाने के आरोप लगाए.

भीलवाड़ाः जिला परिषद बोर्ड की बैठक

भीलवाड़ा के कलेक्टर सभागार में बुधवार को जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाडा की अध्यक्षता में उनके कार्यकाल की अंतिम बोर्ड बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में जिले के सभी जनप्रतिनिधि, जिला परिषद सदस्य और जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के चांदगढ़ गांव में रोड नहीं होने के कारण गांव में गंदा पानी बह रहा है, जिसको लेकर मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता पर आरोप लगाया, कि 3 साल पहले जो रोड बनाया गया था, वह काफी घटिया था. घटिया रोड की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. उन्होंने जल्द ही नया रोड बनाने की मांग की है.

पढ़ेंः मेजा बांध से 25 दिसंबर को खोली जाएगी नहर, कलेक्टर ने टेल तक पानी पहुंचाने को लेकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश

बैठक में मौजूद सदस्यों ने कहा, कि क्षेत्र में किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध करवाई जाए. साथ ही ट्रांसमीटर से तेल चोरी होने के बाद तय समय पर ट्रांसमीटर बदले जाएं. इसके साथ ही जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता को जिले से गुजरने वाली नदियों के किनारे पर जल के कुओं से पानी का टेस्ट कराने के निर्देश दिए. वहीं जिले के उप जिला प्रमुख रामचंद्र सेन ने कहा, कि आसींद क्षेत्र के शंभूगढ़ और कई जगह तहसील कार्यालय बनने के बाद भी 2 साल बीत चुके हैं, लेकिन इनॉग्रेशन नहीं होने से उसमें कार्यालय की शुरुआत नहीं हुई है. जिससे लोगों को फिर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जिस पर सदन में प्रस्ताव पारित करते हुए जल्द ही इनॉग्रेशन करके कार्यालय की शुरुआत करने का प्रस्ताव पारित किया गया.

पढ़ेंः भीलवाड़ा भाजपा जिलाध्यक्ष बने लादू लाल तेली, जिला संगठन में फेरबदल के संकेत

वहीं जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाडा जिला और परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल लाल बिरडा के बीच विवाद होने की खबर पर उप जिला प्रमुख रामचंद्र सेन ने सदन को अवगत करवाने की बात कही. जिससे क्षेत्र में अगर दोनों के बीच कोई विवाद नहीं रहेगा तो क्षेत्र में जनता के काम आसानी से हो सकेंगे



ABOUT THE AUTHOR

...view details