भीलवाड़ा.जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम. नकाते का नया अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है. भीलवाड़ा के ये जिला कलेक्टर शहर का दौरा करने के लिए कभी साइकिल से निकल पड़ते हैं तो कभी बाइक पर सवार हो जाते हैं. जिला कलेक्टर द्वारा साइकिल या बाइक से दौरे करने पर आमजन को फायदा भी मिल रहा है. इससे लोगों को अपनी समस्या सुनाने कलेक्ट्रेट तक जाने की जरूरत नहीं पड़ती.
भीलवाड़ा में कलेक्टर ने साइकिल से किया शहर का दौरा पढ़ें:धौलपुर में दूसरे दिन आयोजित हुई पुलिस भर्ती परीक्षा, 40 फीसदी अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित
शनिवार सुबह भी नकाते भीलवाड़ा नगर परिषद कार्यालय से साइकिल पर सवार होकर रवाना हुए. इस दौरान उन्होंने टेक्सटाइल मार्केट, गांधी सागर तालाब और शास्त्री नगर का दौरा किया. वहीं, शहर के कई इलाकों में खामियां नजर आने पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए. इस दौरान उनके साथ नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी सहित कई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
पढ़ें:गुर्जर आरक्षण आंदोलनः 7वें दिन भी आंदोलन जारी, DM और SP ने बैंसला के घर पहुंच की वार्ता
इस दौरान नकाते ने कहा कि सप्ताह में एक बार इस तरह दौरे पर निकलते हैं, जिससे शहर की समस्याओं के बारे में जान सकें. इस बार सड़क, बिजली के तार और गांधी सागर तालाब का निरीक्षण किया है. टेक्सटाइल मार्केट में सफाई व्यवस्था के साथ ही गांधी सागर तालाब की सौंदर्यीकरण के लिए हमने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं. वहीं, नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी ने कहा है कि हम लगातार शहर में सफाई करवा रहे हैं और गांधी सागर के लिए जिला कलेक्टर ने जो निर्देश दिए हैं, उसके तहत सुंदरीकरण के लिए टेंडर जारी हुए हैं. लेकिन, इस पर अभी रोक लगी हुई है.