राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा जिला कलेक्टर ने 'मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी' का जारी किया पम्फलेट, गांव और शहरों में होगा वितरण - corona awareness

भीलवाड़ा में मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी अभियान के तहत जिला कलेक्टर ने इसका एक पम्फ्लेट जारी किया है. कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए यह पम्फलेट गांवों और शहर के हर वार्ड में वितरित किए जाएंगे.

मेरे गांव मेरी जिम्मेदारी पम्फलेट,  पम्फलेट जारी, mera gaon Meri zimmedari Pamphlet, Pamphlet released in Bhilwara, corona awareness
मेरे गांव मेरी जिम्मेदारी पम्फलेट जारी किया गया

By

Published : Jun 2, 2021, 3:45 PM IST

भीलवाड़ा. जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से 'मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी' अभियान के पम्फलेट जारी किए हैं. कलेक्टर ने कहा कि यह पोस्टर ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण होने से लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता आएगी और भीलवाड़ा से कोरोना संक्रमण की चेन खत्म होगी.

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से कोरोना जन-जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीण स्तर पर 'मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी' अभियान शुरू किया गया है.
इसके तहत सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशालय जयपुर की ओर से सम्पूर्ण राजस्थान में आमजन को जागरूक करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री गहलोत की ओर से की गई अपील के पम्फलेट वितरण करने के लिए कहा गया है. इसी के तहत भीलवाड़ा में जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते की ओर से इन पम्फलेट को जारी किया गया.

पढ़ें:'चिरंजीवी' होने से अलवर वासियों को वंचित कर रहे निजी अस्पताल, जानें क्या है वजह

कलेक्टर ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए निरंतर प्रयासरत है. साथ ही प्रत्येक गांव एवं मोहल्ले के आमजन अपनी-अपनी जिम्मेदारी लेकर अभियान को सफल बनाएं जिससे कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके. सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक रविन्द्र कुमार वैष्णव ने बताया कि पम्फलेट का वितरण जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में एवं शहरों के प्रत्येक वार्ड में वितरण किया जाएगा ताकि आमजन जागरूक हो सकें.

पम्फलेट के विमोचन अवसर पर एडीएम (सिटी) वंदना खोरवाल, जिला परिषद सीईओ रामचंद्र बैरवा, जिला परिषद के एसीईओ एन.के. राजौरा, एडीशनल एसपी गजेन्द्र सिंह जोधा, भीलवाड़ा उपखण्ड अधिकारी ओम प्रभा, नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी, जिला चिकित्सा अधिकारी मुश्ताक खान सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details