भीलवाड़ा.बढ़ते कोरोना को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन (Bhilwara District Collector On Corona Control) की पालना करने की अपील की है. जिला कलेक्टर का कहना है कि अभी ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना की संख्या काफी कम है, फिर भी अगर जरूरत पड़ेगी तो बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए स्कूल बंद करने जैसे कदम भी उठाए जा सकते हैं.
जिले में बीते एक सप्ताह से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में कोरोना संक्रमित आ रहे हैं. शहरी क्षेत्र में यह संक्रमित मरीज ज्यादा पाए जा रहे हैं. उनके बाद धीरे-धीरे शहर की कई कॉलोनी हॉटस्पॉट बनती जा रही है. वहीं, कोरोना अब ग्रामीण क्षेत्रों की तरफ भी तेजी से फैल रहा है.
पढ़ें :Jodhpur Corona Update: कोरोना के 711 नए मामले आए सामने, IIT में 23 नए मामले
जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने सभी जिले वासियों से आग्रह करते हुए कहा कि लोग मास्क नियमित रूप से पहने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना जरूर करें. अगर कोई व्यक्ति मास्क नहीं पहनता है, तो उनसे 1000 रुपए की जुर्माना राशि वसूल की जाएगी. वहीं, शहर में संचालित दुकानदार से भी आग्रह है कि वैक्सीन लगाएं और गाइडलाइन की पालना करें. अगर दुकान पर ज्यादा भीड़ एकत्रित होती है तो दुकान को तीन दिन तक सीज किया जाएगा.