भीलवाड़ा. जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट के पास ही स्थित जिला कारागृह का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बंन्दियों से बातचीत करते हुए जेल के हालातों के बारे में जानकारी ली. साथ ही उन्होंने जेल उपाधीक्षक को जेल में बंद बंदियों को बेहतर भोजन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए.
भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने जिला कारागृह का निरीक्षण कर बंदियों से बात की व उनकी समस्याएं जानकर निस्तारण के निर्देश दिए. नकाते ने बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए जिला कारागृह के बंदियों से बात की एवं जेल में 24 घंटे के लिए चिकित्सक की नियुक्ति, बंदी के साथ बंद छोटे बच्चों के टीकाकरण, उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखने सहित संबंधित बुनियादी जरूरतें पूरा करने के आदेश दिए.