ETV Bharat Rajasthan

राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा डेयरी को मिलेगी 2022 तक नए डेयरी प्लांट की सौगात - भीलवाड़ा डेयरी प्लांट न्यूज

भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ में दुग्ध की अधिक क्षमता बढ़ाने को लेकर नए प्लांट को राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के अंतर्गत प्रोजेक्ट्स एक्शन कमेटी की मीटिंग में प्रस्ताव पास किया गया. जिसके तहत भीलवाड़ा डेयरी का 2022 तक नया प्लांट बनाया जाएगा.

भीलवाड़ा डेयरी में बनेगा नया प्लांट
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 1:22 PM IST

भीलवाड़ा. 8 अगस्त को आयोजित हुई राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की प्रोजेक्ट सेक्शन कमेटी की मीटिंग में भीलवाड़ा डेयरी के नए प्लांट लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. जिसके तहत 75 करोड रूपये की लागत से डेयरी का नया प्लांट बनाया जाएगा. जिसकी दुग्ध क्षमता वर्तमान से ज्यादा होगी. वर्तमान में डेयरी में ढाई लाख लीटर दूध प्रसंस्करण क्षमता है. वहीं वर्ष 2022 तक डेयरी का नया प्लांट बनाया जाएगा. तब भीलवाड़ा डेयरी में साढे सात लाख लीटर दूध संग्रहित करने की क्षमता होगी.

भीलवाड़ा डेयरी में बनेगा नया प्लांट

पढ़ें- जयपुर : सर्वसम्मती से बनेगा कांग्रेस का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष

भीलवाड़ा डेयरी के एमडी एलके जैन ने ईटीवी से भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि भीलवाड़ा डेयरी में केंद्र सरकार के डेयरी इंफ्रास्ट्रक्चर फंड को एक प्रस्ताव बनाकर भेजा था. इस प्रस्ताव में 75 करोड रूपये का प्रस्ताव डेयरी के नया भवन बनाने का प्रस्ताव भेजा था.

पढ़ें- टाइगर सफारी पर रोक लगाने के लिए कांग्रेस महासचिव ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

गौरतलब है कि 8 अगस्त को राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के अंतर्गत प्रोजेक्ट्स सलेक्शन कमेटी की मीटिंग आयोजित हुई बैठक में तय हुआ कि 60 करोड रूपये का लोन नार्बाड से दिया जाएगा.15 करोड रूपये भीलवाड़ा डेयरी संघ को लगाने होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details