भीलवाड़ा. जिले के ग्रामीण क्षैत्रों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए पंचायत समितियां भी अब आगे आने लगी है. सुवाणा, करेडा और माण्डल पंचायत समिति ने 30 हजार लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट गुजरात से मंगवाया है. गुजरात से आए टैंकर को अलग-अलग पंचायत समिति के लिए रवाना किया गया.
भीलवाड़ा डेयरी चैयरमेन और माण्डल विधायक रामलाल जाट ने इन टैंकरों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर मांडल प्रधानशंकर लाल कुमाव, सुवाणा पंचायत समिति के प्रधान प्रतिनिधि चावण्डसिंह एकलिंगपुरा, सुवाणा पंचायत समिति विकास अधिकारी गोपाल टेलर और माण्डल पंचायत समिति विकास अधिकारी अब्बास अली खान भी मौजूद रहे.