राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा कांग्रेस ने राहुल गांधी के जन्मदिन पर मास्क और फल बांटे, कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान - Bhilwara news

राहुल गांधी के 50वें जन्मदिन के मौके पर भीलवाड़ा कांग्रेस ने लोगों को मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए. बता दें कि राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद हैं. वे 16 दिसंबर 2017 से 3 जुलाई 2019 तक कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

Rahul Gandhi,  Rahul Gandhi's birthday,  Bhilwara Congress,  rajasthan congress,  Bhilwara news,  Rajasthan News
भीलवाड़ा कांग्रेस ने राहुल गांधी के जन्मदिन पर मास्क और फल बांटे

By

Published : Jun 19, 2020, 5:29 PM IST

भीलवाड़ा.राहुल गांधी 19 जून को 50 साल के हो गए हैं. इस मौके पर भीलवाड़ा कांग्रेस ने राहुल गांधी का जन्मदिन सादगी के साथ मनाया. भीलवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी ने लद्दाख के गलवान घाटी में चीन के साथ झड़प में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी ने जनता में मास्क और फल वितरित कर राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया. कांग्रेस पदाधिकारियों ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया. राहुल गांधी के 50वें जन्‍मदिन के मौके पर भीलवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी पदाधिकारियों ने कई सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए.

भीलवाड़ा ्में मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन

कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने बताया कि 19 जून को हमारे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्म दिवस सादगी से मना रहे हैं. इस वक्त जो कोरोना जैसी महामारी चल रही है जिसके चलते लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सैनेटाइजर, मास्क वितरित किए हैं. इस दौरान जिलाध्‍यक्ष रामपाल शर्मा, महासचिव महेश सोनी, पूर्व सभापति मधु जाजू व मंजू पोखरना और महिला कांग्रेस के पदाधिकारी सहित जिले के समस्त संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें:राज्यसभा चुनाव जीतकर राहुल गांधी को देंगे जन्मदिन का तोहफाः कांग्रेस विधायक

राहुल गांधी का जन्म 19 जून 1970 को हुआ था. राहुल गांधी 16 दिसंबर 2017 से 3 जुलाई 2019 तक कांग्रेस के अध्यक्ष पद रहे. 2019 के लोकसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद राहुल गांधी ने अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था. राहुल गांधी खुद भी 2019 में अमेठी से चुनाव हार गए थे, जो कांग्रेस के लिए एक बड़ा धक्का था. राहुल गांधी फिलहाल केरल के वायनाड लोकसभा सीट से सांसद हैं. हाल ही में चीन के साथ झड़प में भारतीय जवानों के शहीद होंने के बाद से लगातार बीजेपी सरकार पर हमलावर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details