भीलवाड़ा. जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने आज सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में ई-मित्र कियोस्क संचालक जो लापरवाही बरत रहे हैं उन पर कार्रवाई के निर्देश दिए. कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा भी की.
पढ़ें:बड़ी खबर: सचिन पायलट और उनके गुट के विधायकों के खिलाफ एसएलपी वापस लेंगे मुख्य सचेतक
समीक्षा बैठक में एडीएम सिटी वंदना खोरवाल, नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक सत्यदेव व्यास, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मुश्ताक खान, उपवन संरक्षक डीपी जागावत, जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक विपुल जानी सहित अन्य सभी विभागो के अधिकारी उपस्थित थे.
जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को विभागों में लम्बित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में शिलान्यास व लोकार्पित किये गये कार्याें की प्रविष्टि अधिकारियों को जन कल्याण पोर्टल पर किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश जिला कलेक्टर ने दिए. नकाते ने अवितरित जन आधार कार्ड के समयबद्व वितरण की व्यवस्था के लिए ब्लाॅक स्तर पर ई-मित्र केन्द्रों का विजिट कर वितरण करवाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
साथ ही जन-आधार वितरण में लापरवाही बरतने वाले ई-मित्र केन्द्रों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने को कहा. सीएमएचओ डां.मुश्ताक खान को चिकित्सा सुविधाओं को लेकर जननी सुरक्षा योजना, राजश्री योजना आदि के लम्बित भुगतान को शीघ्र करने को कहा. उन्होंने नियमित होने वाले कार्य को भी तत्परता से करने के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने सभी विभागाधिकारियों को डीएमएफटी व अन्य मदों से स्वीकृत कार्यो को उपचुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लगने से पूर्व जल्द ही निपटाने के निर्देश दिए.