भीलवाड़ा. जिले के नवनियुक्त जिला कलेक्टर एन शिव प्रकाश मदान ने गुरुवार को देर रात शहर में औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कोरोना संक्रमित पाए जाने वाली कॉलोनियों का निरीक्षण करते हुए उनके परिवार वालों से बातचीत कर उनके संपर्क में आए लोगों की जानकारी ली. साथ ही संबंधित अधिकारियों को कोरोना की चेन को खत्म करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित कराने के सख्त निर्देश दिए हैं.
भीलवाड़ा कलेक्टर ने शहर का किया औचक निरीक्षण भीलवाड़ा जिला कलेक्टर एन शिवप्रसाद मदान ने गुरुवार देर शाम को शहर के कंटेनमेंट जोन का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ एडीएम शहर नन्दकिशोर राजौरा, तहसीलदार अजित सिंह, सीएमएचओ डॉ. मुस्ताक खान, एमजी अधीक्षक डॉ. अरुण गौड़, कोतवाली थानाधिकारी मौजूद रहे. कलेक्टर ने सुभाष नगर, आरके कॉलोनी सहित विभिन्न जीरो मोबिलिटी जोन का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने शहर में हाल ही में पाए गए कोरोना संक्रमितों के परिजनों से बात की और उनके संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारी ली. उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को 1 जुलाई के बाद के जिन संक्रमितों के सम्पर्क में आने वालों का पता नहीं चल पाया है. उनके परिजनों और पड़ोसियों की रेण्डमली सैम्पलिंग के लिए कहा है. साथ ही कंटेनमेंट जोन में लगातार स्क्रीनिंग करने और थर्मल स्कैनर और पल्स ऑक्सीमीटर का प्रयोग करने के निर्देश दिए है. वहीं वृद्ध और सर्दी-खांसी से पीड़ितों की अनिवार्य रूप से सैम्पलिंग करने को कहा गया है.
यह भी पढ़ें-हनुमान बेनीवाल का Tweet: 'वसुंधरा बचा रही है गहलोत की अल्पमत वाली सरकार'
कोरोना वायरस का मामला प्रदेश में सबसे पहले कोरोना भीलवाड़ा जिला में ही आया था. जिले में अभी भी लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही है. इसको लेकर जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग गंभीर है. वहीं जिला कलेक्टर ने केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना के लिए शहर में निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.