भीलवाड़ा.जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते शनिवार को जिले के गंगापुर कस्बे में पहुंचे, जहां उन्होंने गंगापुर पुलिस स्टेशन का जायजा लिया. गंगापुर पहुंचने पर थाने के बाहर जिला कलेक्टर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उन्होंने थाने में बंदी गृह, माल खाना, डेस्क, कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया. माल खाने में पड़े हुए मादक पदार्थों को डिस्पोजल करने के निर्देश दिए . माल खाने में चुनाव के दौरान जमा हथियारों को पुन: प्रार्थी को देने के निर्देश दिए हैं.
इस दौरान उन्होंने कंप्यूटर कक्ष में महिलाओं के कितने मामले गंगापुर थाने में दर्ज हुए हैं, इसकी जानकारी ली. इसके साथ ही डेस्क पर महिला अत्याचार के मामले में अधिकारी के नंबर लिखने के दिए निर्देश. साथ ही जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने थाना प्रभारी को क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाने के लिए बेहतर तरीके से काम करने के निर्देश दिए हैं.