राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा कलेक्टर ने गंगापुर थाने का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश - गंगापुर थाने का निरीक्षण

भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने शनिवार को जिले के गंगापुर पुलिस स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस स्टेशन का जायजा लेने के दौरान थाना प्रभारी को थाने में आए फरियादी की फरियाद सुनने के बाद उनको तुरंत न्याय दिलाने के निर्देश दिए हैं.

Bhilwara news, Bhilwara Collector inspected, Gangapur police station
भीलवाड़ा कलेक्टर ने गंगापुर थाने का किया निरीक्षण

By

Published : Oct 17, 2020, 6:26 PM IST

भीलवाड़ा.जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते शनिवार को जिले के गंगापुर कस्बे में पहुंचे, जहां उन्होंने गंगापुर पुलिस स्टेशन का जायजा लिया. गंगापुर पहुंचने पर थाने के बाहर जिला कलेक्टर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उन्होंने थाने में बंदी गृह, माल खाना, डेस्क, कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया. माल खाने में पड़े हुए मादक पदार्थों को डिस्पोजल करने के निर्देश दिए . माल खाने में चुनाव के दौरान जमा हथियारों को पुन: प्रार्थी को देने के निर्देश दिए हैं.

इस दौरान उन्होंने कंप्यूटर कक्ष में महिलाओं के कितने मामले गंगापुर थाने में दर्ज हुए हैं, इसकी जानकारी ली. इसके साथ ही डेस्क पर महिला अत्याचार के मामले में अधिकारी के नंबर लिखने के दिए निर्देश. साथ ही जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने थाना प्रभारी को क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाने के लिए बेहतर तरीके से काम करने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें-RLP प्रदेश प्रवक्ता राजपाल चौधरी का बड़ा आरोप, CM गहलोत के मंत्री डॉक्टर भर्ती परीक्षा में कर रहे धांधली

उन्होंने कहा कि आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय वाले स्लोगन को मजबूत करने के साथ ही आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने का काम करना है. यहां आए फरियादी की फरियाद सुनने के बाद उनको तुरंत न्याय दिलाना है, जिससे उनको कहीं भटकना नहीं पड़े. कलेक्टर के दौरे के दौरान गंगापुर उपखंड अधिकारी विकास पंचोली, सहाड़ा तहसीलदार, थाना प्रभारी सुरेंद्र गोदारा उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details