भीलवाड़ा.शहर के एक ही मोहल्ले में 23 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन सकते में आ गया है. जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने मोहल्ले का औचक निरीक्षण करते हुए कोरोना पॉजिटिव मरीज की कांटेक्ट हिस्ट्री पता लगाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही अधिक से अधिक सैंपल लेने और कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना के निर्देश दिए हैं.
भीलवाड़ा जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने सख्त रुख अपना लिया है. जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते गुरुवार देर शाम भीलवाड़ा शहर के कल्पी मोहल्ले में प्रशासनिक लवाजमे के साथ औचक निरीक्षण किया. शहर के सांगानेरी गेट के पास स्थित कल्पी मोहल्ले में 23 कोरोना पॉजिटिव मिलने के साथ ही जिला प्रशासन सकते में आ गया है. जिला कलेक्टर ने गुरुवार देर शाम पूरे मोहल्ले का निरीक्षण करते हुए पाए गए कोरोना पॉजिटिव की कांटेक्ट हिस्ट्री पता करने के प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
इस दौरान जिला कलेक्टर ने मोहल्ले वासियों से बात करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना करें और आयुष मंत्रालय द्वारा दी गई आयुर्वेदिक दवाइयों का भी उपयोग करें. वहीं साथ में मौजूद अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर नंदकिशोर राजारों को निर्देश दिए कि भीलवाड़ा शहर में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण प्रशासन के लिए चिंता का विषय है. इसकी रोकथाम के लिए कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना होनी चाहिए.