राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर भीलवाड़ा कलेक्टर ने किया निरीक्षण - भीलवाड़ा कलेक्टर का निरीक्षण

भीलवाड़ा के सांगानेरी गेट के पास स्थित कल्पी मोहल्ले में 23 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला कलेक्टर ने मोहल्ले का औचक निरीक्षण करते हुए कोरोना पॉजिटिव मरीज की कांटेक्ट हिस्ट्री पता लगाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही अधिक से अधिक सैंपल लेने और कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना के निर्देश दिए हैं.

Bhilwara news, collector inspected, corona positive
बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर भीलवाड़ा कलेक्टर ने किया निरीक्षण

By

Published : Aug 14, 2020, 9:28 AM IST

भीलवाड़ा.शहर के एक ही मोहल्ले में 23 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन सकते में आ गया है. जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने मोहल्ले का औचक निरीक्षण करते हुए कोरोना पॉजिटिव मरीज की कांटेक्ट हिस्ट्री पता लगाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही अधिक से अधिक सैंपल लेने और कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना के निर्देश दिए हैं.

बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर भीलवाड़ा कलेक्टर ने किया निरीक्षण

भीलवाड़ा जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने सख्त रुख अपना लिया है. जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते गुरुवार देर शाम भीलवाड़ा शहर के कल्पी मोहल्ले में प्रशासनिक लवाजमे के साथ औचक निरीक्षण किया. शहर के सांगानेरी गेट के पास स्थित कल्पी मोहल्ले में 23 कोरोना पॉजिटिव मिलने के साथ ही जिला प्रशासन सकते में आ गया है. जिला कलेक्टर ने गुरुवार देर शाम पूरे मोहल्ले का निरीक्षण करते हुए पाए गए कोरोना पॉजिटिव की कांटेक्ट हिस्ट्री पता करने के प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

इस दौरान जिला कलेक्टर ने मोहल्ले वासियों से बात करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना करें और आयुष मंत्रालय द्वारा दी गई आयुर्वेदिक दवाइयों का भी उपयोग करें. वहीं साथ में मौजूद अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर नंदकिशोर राजारों को निर्देश दिए कि भीलवाड़ा शहर में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण प्रशासन के लिए चिंता का विषय है. इसकी रोकथाम के लिए कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें-Corona Update: प्रदेश में रिकॉर्ड 1,264 नए केस आए सामने, 11 की मौत... कुल आंकड़ा 57,414

साथ ही कलेक्टर ने यह भी कहा कि शहरवासी गाइडलाइन की पालना नहीं करते हैं, उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाए. वहीं चिकित्सा विभाग के सीएमएचओ डॉ. मुस्ताक खान को निर्देश दिए कि मोहल्ले में कोरोना पॉजिटिव मरीज की कांटेक्ट हिस्ट्री का पता करते हुए अधिक से अधिक सैंपल लिए जाए, जिससे यह संक्रमण आगे नहीं फैले.

वहीं भीलवाड़ा शहर में बढ़ते कोरोना को देखते हुए शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगा हुआ है. कर्फ्यू में आमजन की आवाजाही बंद है, सिर्फ आवश्यक सेवा ही सुचारू रहती है. कर्फ्यू के दौरान शहर में जगह-जगह पुलिस का जाब्ता भी तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details