राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: कोरोना जागरूकता अभियान को लेकर जिला कलेक्टर ने ली बैठक - भीलवाड़ा कलेक्टर बैठक खबर

राज्य सरकार की ओर से कोरोना संबंधी जन-जागरूकता के लिए 21 से 30 जून तक 10 दिवसीय जन-जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. भीलवाड़ा में अभियान को सफल बनाने के लिए जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेस के माध्यम से उपखण्ड और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को विस्तार से दिशा-निर्देश दिए.

bhilwara news, bhilwara collector news
जिला कलेक्टर ने ली बैठक

By

Published : Jun 18, 2020, 7:22 PM IST

भीलवाड़ा. राज्य सरकार की ओर से 21 जून से 30 जून तक मनाए जाने वाले कोरोना जागरूकता अभियान को लेकर भीलवाड़ा जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने गुरुवार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक ली. इस दौरान जिले के समस्त उपखंड अधिकारी, तहसीलदार और विकास अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में अभियान को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

जिला कलेक्टर ने कहा कि लॉकडाउन हटने से आमजन में कोरोना को लेकर थोड़ी लापरवाही नजर आने लगी है. इसीलिए राज्य सरकार ने लोगों को जागरूक करने के लिए यह 10 दिवसीय अभियान चलाने का निर्णय लिया है. अभियान के माध्यम से यह प्रयास किए जाएंगे कि आमजन कोरोना संक्रमण के संभावित खतरों से बचने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देशों की पालना करें और स्वच्छता, मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने, जैसे उपायों को अपनी दैनिक आदतों में शामिल करें.

वीसी में जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए बताया कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से प्रिंटेड प्रचार सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी. जिसे ग्राम स्तर तक प्रदर्शित किया जाएगा. इनमें सनबोर्ड, सनपैक, पैम्पलेट्स, स्टीकर्स, पोस्टर्स और मुख्यमंत्री की प्रदेशवासियों के नाम अपील सम्मिलित हैं. यह सामग्री राजकीय कार्यालयों, पटवार घरों, पंचायतों, चिकित्सा स्थानों पर अनिवार्य रूप से प्रदर्शित की जाए. आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त सामग्री अपने स्तर पर प्रिन्ट करवाकर प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें.

पढ़ें:विश्व प्रसिद्ध सरिस्का में आए तीन नन्हें मेहमानों का 24 घंटे मॉनिटरिंग कर रहे वनकर्मी...

चिकित्सा विभाग की टीमें घर-घर जाकर प्रचार सामग्री बांटने और निरीक्षण का कार्य करेंगी. इस दौरान बाहर से आने वाले और हाई रिस्क जैसे वृद्ध, बच्चों और गर्भवती महिला का रिकार्ड तैयार करेंगी. अभियान के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल राम बिरडा को अभियान का सहायक प्रभारी बनाया गया है. जो जिला कलेक्टर के निर्देशन में संपूर्ण अभियान को क्रियान्वित करेंगे. अभियान के बाद भी जागरूकता का कार्य लगातार जारी रखने के निर्देश भी वीडियो कॉन्फ्रेंस में दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details