राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

डीएम की अपील- दिवाली पर कोरोना गाइडलाइन की पालना करें, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई - भीलवाड़ा कलेक्टर की अपील

दिवाली के अवसर पर भीलवाड़ा जिला कलेक्टर ने ईटीवी भारत के माध्यम से भीलवाड़ा के लोगों को बधाई देते हुए कोरोना गइडलाइन की पालना की अपील की है. साथ ही उन्होंने कहा कि नियम के उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

Bhilwara news, Bhilwara collector appeals, corona guideline on diwali
भीलवाड़ा कलेक्टर ने दिवाली में की कोरोना गाइडलाइन की पालना की अपील

By

Published : Nov 13, 2020, 12:16 PM IST

भीलवाड़ा.दिवाली पर भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने ईटीवी भारत के माध्यम से भीलवाड़ा वासियों को बधाई देते हुए अपील की है कि इस बार कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए ही त्योहार मनाएं. यह भी कहा कि पटाखे फोड़े जाने वालों के खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा. दिवाली के त्योहार को देखते हुए वस्त्र नगरी के नाम से विख्यात भीलवाड़ा शहर के बाजार में रौनक लौट रही है. व्यापारियों में भी खुशी का माहौल है.

भीलवाड़ा कलेक्टर ने दिवाली में की कोरोना गाइडलाइन की पालना की अपील

दिवाली के त्योहार को लेकर भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि दिवाली के त्योहार पर मैं भीलवाड़ा वासी शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूं. साथ ही आह्वान करता हूं कि इस बार दिवाली पर पटाखे नहीं फोडे़ं और ना ही दुकानदार पटाखे बेचे क्योंकि पटाखों से प्रदूषण बढ़ता है और कोरोना फैलने का डर रहता है.

यह भी पढ़ें-SMS हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने रचा इतिहास, पहली बार 63 वर्षीय महिला का सफल किडनी ट्रांसप्लांट

साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार और माननीय न्यायालय के द्वारा पटाखों पर रोक लगा रखी है और इस पर जुर्माने का प्रावधान है, जुर्माने को लेकर हमने तमाम जिले के उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. साथ ही भीलवाड़ा जिले वासियों से यह भी अपील किया जा रहा है कि कोरोना से बचाव के लिए भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचे. साथ ही मास्क पहनकर ही दिवाली का पर्व मनाए, जिससे खुद वह अपने परिवार को बचा सके और स्वास्थ्य पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details