भीलवाड़ा.भीलवाड़ा में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एन मदान और पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा ने शहर के बाजारों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होने बिना मास्क और सोशल डिस्टेसिंग की पालना नहीं करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ चालान भी बनाए. इसके साथ ही उन्होंने एक पानीपुरी वाले को हाथों में दस्ताने इस्तेमाल करने को लेकर समझाइश की.
कलेक्टर और एसपी ने किया निरीक्षण बता दें कि बाजारों के निरीक्षण के साथ ही अधिकारियों ने जीरो माबॉलिटी क्षेत्र का भी जायजा लिया. साथ ही वहां लोगों से बात की. दोनों अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन के आस पास से अपने दौरे की शुरूआत की और दुकानों पर जाकर दुकानदारों को समझाया. बाद में गोल प्याऊ, आजाद चौक, सूचना केन्द्र स्थित कंटेनमेंट जोन का जायजा लिया.
ये पढ़ें:सोशल मीडिया पर लॉकडाउन की अफवाह को भीलवाड़ा कलेक्टर ने किया खारिज, बोले- नहीं होगा ऐसा
इस दौरान जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एन मदान ने कहा कि, मास्क और सोशल डिस्टेसिंग की पालना के लिए हमने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया. जिससे कि लोगों के इसके प्रति जागरूकता आए. शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा करते हुए दुकानदारों से संदेश दिए कि वे मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंस की पालना करें. साथ ही चेतावनी दी कि अगर पालना नहीं की गई तो सख्ती बरती जाएगी और दुकानें भी सीज की जा सकती है.
साथ ही कलेक्टर ने कहा कि निरीक्षण के दौरान कुछ दुकानदारों के चालान भी बनाए गए. जिनमें भोजनालय और पान के दुकान शामिल हैं. वहीं कई क्षेत्रों में बरसाती जल भराव को लेकर उन्होंने कहा कि शहर में बारिश के कारण कई जगहों पर पानी भरा हुआ है. इसके लिए नगर परिषद को सफाई व्यवस्था का सुचारु करने के लिए कहा जाएगा.