भीलवाड़ा. भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के सारण का खेड़ा गांव में अवैध हथकढ़ शराब पीने से 5 लोगों की मौत के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर मांडलगढ़ थाना प्रभारी सहित आबकारी विभाग के अधिकारियों को भी निलंबित कर दिया था. मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने भीलवाड़ा शहर के कोतवाली थाना प्रभारी का स्थानांतरण कर उन्हें मांडलगढ़ थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंप दी गई है.
जिले के मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के सारण का खेड़ा गांव में 5 दिन पूर्व अवैध हथकढ़ शराब पीने से एक महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई थी. उसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर भीलवाड़ा जिला आबकारी अधिकारी सहित मांडलगढ़ क्षेत्र के पुलिस अधिकारी व आबकारी अधिकारी व कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया था. इस मामले की जांच अजमेर संभाग की संभागीय आयुक्त को सौंपी थी. सारण का खेड़ा मौत के बाद आबकारी आयुक्त सहित राजस्थान के कहीं प्रशासनिक अधिकारी शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाने आए थे. वहीं आज मांडलगढ़ थाना प्रभारी की जिम्मेदारी भीलवाड़ा शहर के कोतवाली थाना प्रभारी नेमीचंद चौधरी को सौंपी है.