भीलवाड़ा. जिला भाजपा संगठन की ओर से भीलवाड़ा नगर परिषद सभागार में एक राष्ट्रीय विमर्श कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें अनुच्छेद 370 और देश पर लोगों को जागरूक किया गया. भाजपा प्रशिक्षण विभाग के राष्ट्रीय संयोजक डॉ महेश शर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
पढ़ें- SMS अस्पताल में इंप्लांट से जुड़े मामले को लेकर जांच बोर्ड का गठन
कार्यक्रम में भीलवाड़ा जिले के भाजपा के समस्त संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे. डॉ महेश शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 70 साल तक सत्ता में रहने वालों ने अनुच्छेद 370 को लेकर कश्मीर में जहर घोलने का काम किया. साथ ही भाजपा सरकार ने जम्मू कश्मीर में विकास के लिए अनुच्छेद 370 हटाई है. साथ ही यह भी कहा कि विशेष दर्जे पर बहस हो रही है जो कि एक अप्रसांगिक है. अगर केवल की धारा 370 इतनी अच्छी व पवित्र थी तो संविधान निर्माताओं ने उसे अस्थाई क्यों बनाया.
भीलवाड़ा भाजपा संगठन ने किया राष्ट्रीय विमर्श कार्यक्रम का आयोजन डॉ. महेश शर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि धारा 370 हटने के बाद आमजन को यह बताना होगा जिससे जम्मू कश्मीर में विकास हो सके. आमजन में जानकारी बढ़ सके कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह अनूठी पहल है. कार्यक्रम में भीलवाड़ा जिले के समस्त भाजपा विधायक सहित जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता मौजूद रहे.