भीलवाड़ा. मोदी सरकार अपना केंद्रीय बजट पेश करने जा रही है. आगामी बजट के बारे में भीलवाड़ा जिले से भाजपा सांसद सुभाष बहेड़िया ने कहा कि उन्होंने भीलवाड़ा में टेक्सटाइल पार्क (Subhash Bahedia demand for textile park in Bhilwara) और कपड़ा इंडस्ट्रीज में जीएसटी में राहत देने की मांग रखी है. अगर भीलवाड़ा में टेक्सटाइल पार्क स्थापित होता है तो यहां कपड़ा उद्योगों को और बढ़ावा मिलेगा.
केंद्र सरकार की ओर से पेश होने वाले बजट को लेकर भीलवाड़ा जिले से भाजपा सांसद सुभाष बहेड़िया (BJP leader Subhash Bahedia opinion on central Budget) ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जो बजट पेश करने वाली है उसमें आमजन को राहत मिलेगी. यह बजट रोजगार बढ़ाने के हिसाब से बेहतर होगा. कहा कि इस बार भीलवाड़ा के लिए इस बजट मे जो मांग रखी उन्होंंने रखी है उसमें टेक्सटाइल पार्क बनाने की बात पर जोर दिया है क्योंकि यहां टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज बड़ी संख्या में है. कृषि के बाद सबसे ज्यादा रोजगार टेक्सटाइल उद्योग से ही मिलता है. टेक्सटाइल पार्क भीलवाड़ा में स्थापित होना चाहिए.
किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए बजट में क्या करना चाहिए इस सवाल पर भाजपा सांसद बहेड़िया ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की आमदनी बढाने के लिए काफी प्रयास कर रही है. एपीओ ला रही है. फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन का और भी विस्तार होना चाहिए. गांव-गांव में जैसे ह्यूमन वेल्स हेल्प ग्रुप है, उसी तरह किसानों के लिए गांवों में ऑर्गेनाइजेशन बनाए जाने चाहिए जो सरकार को बता सके कि देश के किसानों को क्या दिक्कत आ रही है ताकि सरकार उसे दूर कर सके.